10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाया तो मुजफ्फरपुर क्लब में लगीं लीची दुकानें

मुजफ्फरपुर : शहर में चाराें ओर सड़क किनारे अतिक्रमण कर लीची की दुकान सजाये दुकानदारों को हटाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से गुरुवार को अभियान चलाया गया. जैसे ही कंपनीबाग में निगम की टीम पहुंची दुकानदार दुकान समेटने लगे. टीम के सदस्यों ने सभी दुकानदारों को सड़क पर से हटावाया. इसके बाद कंपनीबाग […]

मुजफ्फरपुर : शहर में चाराें ओर सड़क किनारे अतिक्रमण कर लीची की दुकान सजाये दुकानदारों को हटाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से गुरुवार को अभियान चलाया गया. जैसे ही कंपनीबाग में निगम की टीम पहुंची दुकानदार दुकान समेटने लगे. टीम के सदस्यों ने सभी दुकानदारों को सड़क पर से हटावाया. इसके बाद कंपनीबाग के लीची दुकानदारों ने मुजफ्फरपुर क्लब में अपनी दुकान सजा दी. अभियान के दौरान निगम प्रशासन की टीम से दुकानदारों की हल्की नोकझोंक भी हुई.

लेकिन दुकानदारों को अपनी दुकान समेटनी पड़ी.

सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी अब अगर सड़क पर दुकानदार लगी तो जुर्माना के साथ उनके ऊपर एफआइआर दर्ज कराया जायेगा. अभियान के बाद निगम के सफाई कर्मियों ने सड़क किनारे के सभी पत्तों को लोडर से हटाया.
टैक्स दारोगा सुशील कुमार के नेतृत्व में अभियान चला, इसमें मुख्य रूप से कौशल कुमार, राम लखन सिंह, दिलीप कुमार, रमेश ओझा, विजय सिंह आदि शामिल थे. बताते चलें कि लीची के दुकानदारों के कारण जहां शहर का आवागमन बाधित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इसके कचरे से नाला जाम हो रहा है और चारों
ओर गंदगी फैल रही है. सबसे खराब स्थित स्टेशन रोड व कंपनीबाग की है. इसे रोकने को लेकर नगर आयुक्त के आदेश पर लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें