24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ाएगा स्मार्ट सिटी, जानें क्या है आईसीसीसी प्रोजेक्ट

मुजफ्फरपुर के स्मार्ट सिटी बनने का लोगों के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से शहर की ट्रैफिक, सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं की होने वाली ऑनलाइन मॉनिटरिंग के प्रोजेक्ट पर दिल्ली में एक वर्कशॉप आयोजित किया गया है.

मुजफ्फरपुर के स्मार्ट सिटी बनने का लोगों के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से शहर की ट्रैफिक, सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं की होने वाली ऑनलाइन मॉनिटरिंग के प्रोजेक्ट पर दिल्ली में एक वर्कशॉप आयोजित किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के एमडी सह नगर आयुक्त नवीन कुमार खुद गये हैं. इसके अलावा स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी व इंजीनियर भी शामिल हुए हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि वर्क शॉप की शुरुआत सोमवार को हुई है.

मंगलवार तक चलने वाले इस वर्क शॉप में इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी को लेकर सबसे ज्यादा फोकस है. स्मार्ट सिटी की आमदनी बढ़ाने के साथ भविष्य में उसके प्रोजेक्ट की रख-रखाव कैसे हो. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. बता दें कि शहर के 27 चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिटी की तरफ से ऑटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल लाइट के साथ सीसीटीवी आदि लगाया गया है. जगह-जगह मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये हैं. इससे प्रचार-प्रसार डिजिटल तरीके से हो सकेगा. वर्क शॉप के दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए निजी कंपनियों से एग्रीमेंट करने का सुझाव दिया गया है. ताकि, सभी स्मार्ट सिटी की आमदनी बढ़ सके. सरकारी विभाग से भी कैसे राशि लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी डाटा आदि शेयर कर सकती है. इसको लेकर भी वर्क शॉप के बाद जल्द ही एक गाइडलाइन जारी हो सकेगा.

अब बिना सूचना सिकंदरपुर चौक पर खोद दिया गड्ढा, लग रहा जाम

स्मार्ट सिटी की तरफ से चल रहे सीवरेज वर्क को लेकर अब सिकंदरपुर चौक के समीप अन्नपूर्णा मंदिर के ठीक सामने बीचों-बीच गड्ढा खोद छोड़ दिया गया है. यहां बिना पूर्व सूचना दिये एजेंसी ने रातों-रात गड्ढा खोद दिया है. इससे सोमवार को सुबह से देर शाम तक जाम की भीषण समस्या रही. रात में भी ट्रांसपोर्ट की बड़ी-बड़ी गाड़ियों को गड्ढा खोद छोड़ दिये जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बता दें कि सिकंदरपुर चौक के दोनों तरफ अखाड़ाघाट रोड व राणी सती मंदिर रोड में कई बड़े ट्रांसपोर्ट एजेंसी का ऑफिस खुला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें