प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगा पार सीताचरण दियारा में मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने वहां से दो सहोदर भाई को हथियार बनाते गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार कारीगर के निशानदेही पर अवैध हथियार कारोबार के मुख्य सरगना सनोज यादव को गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध एनआइए में भी मामला चल रहा है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीताचरण दियारा में प्रशिक्षु आइपीएस शलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. जहां गेहूं खेत में संचालित चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. वहां से चार बेश मशीन, एक देसी निर्मित पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल, दो बैरल, चार मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो हैंड ड्रिल मशीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. साथ ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा गांव निवासी सहोदर भाई मो औरंगजेब उर्फ चांद व मो जहांगीर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति मक्का खेत का फायदा उठा कर भाग निकला. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाईयों ने कबूल किया कि वे दोनों हथियार कारीगर हैं. वे लोग शंकरपुर निवासी कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव के लिए हथियार बनाने का काम करता है. पिस्टल बनाने का सेट, रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने के साथ ही सनोज दोनों भाईयों को एक पिस्टल तैयार कर देने पर 10 हजार रुपाये देता है. इसके आधार पर पुलिस ने शंकरपुर गांव में छापेमारी कर मुख्य सरगना सनोज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. जिस पर मुंगेर सहित एनआइए में मामला चल रहा है. पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. इस मामले में फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
चार मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, कुख्यात सनोज यादव सहित दो सहोदर भाई गिरफ्तार
कुख्यात सनोज यादव सहित दो सहोदर भाई गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement