9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यप्रदेश का दो हथियार तस्कर सहित चार गिरफ्तार, पिस्टल व देसी कट्टा बरामद

एक पिस्टल और दो देशी कट्टा के साथ 50 हजार रूपया बरामद

– एक पिस्टल और दो देसी कट्टा के साथ 50 हजार रुपये बरामद

मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम शहर के बाटा चौक के समीप अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा. पुलिस ने मध्यप्रदेश से हथियार खरीदने आये दो व्यक्ति को जहां गिरफ्तार किया. वहीं दो आपूर्तिकर्ता को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल और दो देशी कट्टा बरामद किया गया. वहीं हथियार खरीदने के लिए लाया गया 50 हजार रुपये नगद और एक मोटर साइकिल भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली थी शहर के बाटा चौक के समीप हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के लिए कुछ हथियार तस्कर जमा हुए हैं. कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस ने देखा कि चार लोग एक जगह खड़ा होकर बातचीत कर रहे हैं. संदेह होने पर पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो 50 हजार रुपये बरामद किया गया. जब वहां खड़ी मोटर साइकिल के सीट को खुलवाया गया तो सीट के नीचे कपड़े में लपेटा हुआ एक देशी पिस्टल और दो देशी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने हथियार खरीदने आये मध्यप्रदेश के निर्शिहपुर जिला के कंदेली निवासी दीपक कुमार व बमहेरी के अजय कुमार तथा हथियार की आपूर्ति करने वाला मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. वली आजम व पूरबसराय थाना के पूरबसराय निवासी मो. नौसाद को गिरफ्तार कर लिया. मो. वली पर पहले से ही हथियार निर्माण व तस्करी के एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें