23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिट लाइन के दोनों ओर गंदगी

उदासीनता. रेलवे के क्षेत्र में ही स्वच्छ भारत मिशन का हो रहा उल्लंघन जमालपुर : एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का नारा देकर रेल क्षेत्र में साफ-सफाई की पुरजोर व्यवस्था की बात करते हैं, तो दूसरी ओर मालदा रेल मंडल का मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर रेलवे […]

उदासीनता. रेलवे के क्षेत्र में ही स्वच्छ भारत मिशन का हो रहा उल्लंघन

जमालपुर : एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का नारा देकर रेल क्षेत्र में साफ-सफाई की पुरजोर व्यवस्था की बात करते हैं, तो दूसरी ओर मालदा रेल मंडल का मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर रेलवे स्टेशन का पिट लाइन-क्षेत्र की सफाई व्यवस्था इस अभियान को ठेंगा दिखा रहा है.
विशेष सफाई अभियान में भी स्थिति खराब: रेलवे बोर्ड के निर्देश के आलोक में पूरे भारतीय रेल में विगत 24 अप्रैल से एक महीने का विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. परंतु जमालपुर क पिट-लाइन क्षेत्र में इस अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है. जबकि आगामी 23 मई तक चलने वाले इस अभियान के दौरान न केवल रेलवे स्टेशन, बल्कि आसपास के क्षेत्रों की भी सफाई पर बल दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत यूं तो पहले से ही स्टेशन की सफाई व्यवस्था रेल की प्राथमिकता में शामिल है, परंतु अब तक पिट-लाइन का यह क्षेत्र उपेक्षित ही रहा है.
विभिन्न ट्रेनों का होता है मेंटेनेंस
यह क्षेत्र जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से सटा हुआ है तथा क्रू बुकिंग लॉबी से होकर पुराना लोको शेड तक फैला हुआ है. जमालपुर से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों का इसी क्षेत्र में तात्कालिक मेंटेनेंस किया जाता है. और तो और इस पिट-लाइन क्षेत्र में ही दुर्घटना राहत ट्रेन तथा भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभयंत्रण संस्थान (इरिमी) और रेल इंजन कारखाना के सीनियर अधिकारियों के आरक्षित सैलून भी रखे जाते हैं.
परंतु आलम यह है कि पिट लाइन के दोनों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सबसे खराब स्थिति लाइन के पश्चिमी ओर का है, जहां यत्र-तत्र झाड़-झंकार उगे हुए हैं. इसके कारण उस क्षेत्र में अपनी डियूटी करने जाने वाले रेलकर्मियों में भय का माहौल व्याप्त है.
कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पिट लाइन का क्षेत्र इंजीनियरिंग विभाग के क्षेत्राधिकार में आता है. उस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी भी विभाग की है.
डीआरएम को अवकाश प्राप्त कर्मी सौंपेगा ज्ञापन
बरियारपुर. अवकाश प्राप्त कर्मचारी संघ घोरघट के सचिव बासुकी पासवान के आवास पर सकलदेव पासवान की अध्यक्षता में बैठक में गुरुवार को धोरघट में डीमारएम को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. सचिव बासुकी पासवान ने बताया कि डीआरएम सांसद वीणा देवी रेल अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज स्टेशन से धनौरी स्टेशन तक हाल्ट व स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. उन्हें मांग पत्र सौंपा जायेगा. जिसमें घोरघट हाल्ट पर पेयजल, बिजली, शेड, प्लेटफार्म, बुकिंग ऑफिस, ओवर ब्रिज निर्माण के साथ बरौनी पैसेंजर, इंटर सिटी ट्रेन ठहराव की मांग की जायेगी. मौके पर परमानंद पासवान, कृष्णदेव, मुकेश, चंद्रशेखर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें