सोनू ने अपने पिता के दोस्त से ही मांग ली रंगदारी
Advertisement
जेल से ही सोनू चला रहा अपना आपराधिक साम्राज्य
सोनू ने अपने पिता के दोस्त से ही मांग ली रंगदारी सोनू व जुगनू की बातचीत की पूरी रिकार्डिंग मिली मुंगेर : कुख्यात अपराधी सोनू साह उर्फ गोविंदा जेल के अंदर से ही बरियारपुर लोहची बाजार में अपना आपराधिक साम्राज्य चला रहा है. उसने अपने बाप के दोस्त को भी नहीं छोड़ा और उससे भी […]
सोनू व जुगनू की बातचीत की पूरी रिकार्डिंग मिली
मुंगेर : कुख्यात अपराधी सोनू साह उर्फ गोविंदा जेल के अंदर से ही बरियारपुर लोहची बाजार में अपना आपराधिक साम्राज्य चला रहा है. उसने अपने बाप के दोस्त को भी नहीं छोड़ा और उससे भी दो लाख रुपये की रंगदारी मांग बैठा. हालांकि रंगदारी वसूली से पूर्व ही उसके तीन साथियों को पकड़ लिया. इस कारण एक बड़ी वारदात होने से बची.
हथियार तस्कर व कांट्रेक्टर किलर है सोनू
सोनू साह उर्फ गोविंदा अंतरप्रांतीय हथियार तस्कर व कांट्रेक्ट किलर है. वह देश के विभिन्न हिस्सों में अपराधियों व नेताओं को हथियार आपूर्ति करता रहा है. साथ ही हत्या की सुपारी लेकर अपने शूटर से हत्या को अंजाम दिलाने का काम करता है. सोनू अपना नाम, पिता का नाम व पता लगातार बदल कर दूसरे राज्य में रह कर अपने कार्य को अंजाम देता था. साथ मिल कर लोहची में हीरालाल यादव सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह नोएडा चला गया.
जहां से वह दिल्ली जाकर रहने लगा. एक मामले में वर्ष 2006 में ही नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसमें उसने आठ साल छह माह की सजा काट कर दिसंबर 2014 में निकला. जेल में रहने के दौरान उसका मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी व विधायक अतीक अहमद से संपर्क हुआ. जेल से छूटने के बाद वह पवन मंडल, संजय मोटका, दीपक शर्मा व मंजूर से हथियार खरीद कर विधायक के आदमियों के साथ ही दिल्ली के अपराधी पवन सिंह ठाकुर,
झांसी के मुकुंद ठाकुर, गाजियाबाद के नितिन जोगी को हथियार आपूर्ति करता था. एसपी ऑफिस के बगल में रेस्टोरेंट संचालक उत्तम शर्मा हत्याकांड में भी सोनू शामिल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया था. उसने बताया था कि जुगवा के इशारे पर वह बरियारपुर में पंचायत चुनाव के पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
उसे 20 देसी बम भी आपूर्ति कराया गया. जो कारबाइन सोनू के पास बरामद हुआ. उसे पवन मंडल ने ही बिंदा दियारा निवासी गोविंद मंडल से दिलाया था. एक साल पूर्व मुंगेर पुलिस ने लोहची से ही एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में सोनू साह को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देशी कार्रवाईन व 16 कारतूस बरामद हुआ था.
नहीं चेती पुलिस, तो लोहची में गरजेंगी बंदूकें
सोनू साह ने अपने पिता के ही दोस्त जुगनू सोनार से दो लाख रुपये की रंगदारी मांग की. जुगनू और सोनू के बीच लंबे समय तक बात हुई. जुगनू हमेशा यह कह कर दुहाई दे रहा था कि मैं तुम्हारे पिता का दोस्त हूं. मेरे पास पैसा नहीं है. दो -चार हजार की बात होती, मैं भतीजा समझ कर दे देता. जिस पर सोनू कहता है कि मुझे चार-पांच भर के सोने का चेन बना कर ही दें. इस पर जुगनू भड़क गया और कहता है कि चार-पांच भर सोने की कीमत जानते हो. तुमको जो करना है करो.
सोनू के बातचीत की पूरी रिकार्डिंग पुलिस के पास है. तत्काल पुलिस ने सोनू के तीन साथियों को गिरफ्तार कर आराम की मुद्रा में आ गयी है. लेकिन सोनू के गिरोह के और भी सदस्य बाहर हैं. जो सोनू के इशारे पर कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अगर पुलिस समय रहते नहीं चेती तो लोहची बाजार में बदूंकें गरजेंगी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement