22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व गोलीबारी में मुखिया सहित छह घायल

बिजली तार के विवाद में हुई गढ़ीरामपुर गांव में मारपीट मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र पाटम पूर्वी पंचायत स्थित गढ़ीरामपुर गांव में सोमवार को बिजली तार के विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व गोलीबारी हुई़ मारपीट में स्थानीय मुखिया शैलेश कुमार चौधरी सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये़ घायलों को […]

बिजली तार के विवाद में हुई गढ़ीरामपुर गांव में मारपीट

मुंगेर : नयारामनगर थाना क्षेत्र पाटम पूर्वी पंचायत स्थित गढ़ीरामपुर गांव में सोमवार को बिजली तार के विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट व गोलीबारी हुई़ मारपीट में स्थानीय मुखिया शैलेश कुमार चौधरी सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ पुलिस ने दोनों पक्ष के तरफ से मामला दर्ज करते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी है़ घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है़

बताया जाता है कि 22 फरवरी को गढ़ीरामपुर गांव निवासी किसान रामाश्रय चौधरी के मवेशी पर 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गिर गया था़ इसमें मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया़ इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग से उक्त बिजली के तार को दूसरे तरफ से ले जाने की मांग की़ इसके लिए ऋषिकुंड- मस्जिद मोड़ मार्ग को जाम भी किया गया़

सोमवार को बिजली तार को लेकर स्थानीय मुखिया शैलेश कुमार चौधरी तथा पड़ोसी मानदेव चौधरी में तू-तू-मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्ष से और भी लोग पहुंच गये़ जिसके बाद दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. लाठी-डंडा से मारपीट के बाद हवा में चार चक्र गोलियां भी चली़ मारपीट में मुखिया शैलेश कुमार चौधरी, मानदेव चौधरी, शकुंतला देवी, संजय चौधरी, राजीव चौधरी व रोहित चौधरी घायल हो गये़ पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन की जा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें