पुलिस सप्ताह पर एसपी ने प्रजेंटेशन के दौरान कई क्षेत्र को दर्शाया
Advertisement
पुलिस रिपोर्ट से खुलासा, दो दर्जन गांवों में बन रहे अवैध हथियार
पुलिस सप्ताह पर एसपी ने प्रजेंटेशन के दौरान कई क्षेत्र को दर्शाया मुंगेर : मुंगेर जिला अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित है. जिसके कारण मुंगेर पुलिस ही नहीं बल्कि सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय भी परेशान है. यहां तक कि गृह मंत्रालय भी मुंगेर एसपी को कई बार पत्र […]
मुंगेर : मुंगेर जिला अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित है. जिसके कारण मुंगेर पुलिस ही नहीं बल्कि सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय भी परेशान है. यहां तक कि गृह मंत्रालय भी मुंगेर एसपी को कई बार पत्र भेज कर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. अगर पुलिस द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट की माने तो मुंगेर के दो दर्जन गांवों, पहाड़ों एवं दियारा क्षेत्र में हथियार का निर्माण बड़े पैमाने पर होता है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बिहार पुलिस सप्ताह पर अवैध हथियार निर्माण के संदर्भ में अपना प्रजेंटेशन देते हुए दर्शाया कि मुंगेर के कुछ ऐसे गांव, पहाड़ व दियारा क्षेत्र हैं, जहां बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण किया जाता है. सिर्फ मुफस्सिल थाने की बात करें तो वहां के छह गांव ऐसे हैं जहां हथियार निर्माण का कारखाना चलता है. रिपोर्ट में वैसे गांवों व क्षेत्रों को भी दर्शाया गया है जहां जब-जब पुलिस की छापेमारी हुई है तब-तब मिनीगन फैक्टरी का खुलासा किया गया. हाल यह है कि पुलिस इस धंधे पर विराम लगाने के लिए मुफस्सिल थाना में कई बार अवैध हथियार का प्रमुख केंद्र बरदह गांव के बुद्धिजीवियों व आम लोगों की बैठकें की. साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र में इस अवैध धंधे पर विराम लगाने के लिए सुझाव व कमेटी का भी गठन किया गया. बावजूद इसके हथियार निर्माण व तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है.
इस थाना क्षेत्र में बनता है हथियार
मुफस्सिल थाना : मिर्जापुर बरदह, दियारा क्षेत्र, सीताकुंड डीह, मुबारकचक, बाकरपुर, बनौधा, शंकरपुर, सुतुरखाना
कोतवाली : शादीपुर, शामपुर वासुदेवपुर
कासिम बाजार : हजरतगंज बाड़ा, मकससपुर, शिवनगर, मनसरी तल्ले, हसनगंज
नयारामनगर : पाटम का पहाड़ी क्षेत्र, बर्रा पहाड़
शामपुर : ऋषिकुंड पहाड़ी क्षेत्र, गौरा
हवेली खड़गपुर : मुजफ्फरगंज
गंगटा : परमानंदपुर पहाड़
असरगंज : आशा जोरारी, बिशनपुर, दुलहर, बरदह एक्सप्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement