मुंगेर : मुंगेर-जमालपुर पथ में नौलक्खा के समीप मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने बनारस के एक व्यवसायी से सात किलो चांदी के जेवर छीन लिये. घटना उस समय हुई जब बनारस के व्यवसायिक प्रतिष्ठान हरिओम ट्रेडर्स के कर्मचारी लक्ष्मीकांत शुक्ला मुंगेर के जेवरात दुकानों में चांदी के बने जेवरातों की आपूर्ति कर मुंगेर से जमालपुर जा रहा था. इसी दौरान साथ में ऑटो पर बैठे युवक ने उससे बैग छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अब तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
Advertisement
व्यवसायी से सात किलो चांदी के जेवरात छीने
मुंगेर : मुंगेर-जमालपुर पथ में नौलक्खा के समीप मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने बनारस के एक व्यवसायी से सात किलो चांदी के जेवर छीन लिये. घटना उस समय हुई जब बनारस के व्यवसायिक प्रतिष्ठान हरिओम ट्रेडर्स के कर्मचारी लक्ष्मीकांत शुक्ला मुंगेर के जेवरात दुकानों में चांदी के बने जेवरातों की आपूर्ति कर मुंगेर से […]
साथ में ऑटाे पर बैठा व कर ली छिनतई : बनारस के हरिओम ट्रेडर्स का कर्मचारी लक्ष्मीकांत बराबर मुंगेर आता था और यहां के स्वर्ण व्यवसायियों को डिमांड के अनुरूप चांदी निर्मित पायल व अन्य गहने आपूर्ति करता था. मंगलवार को भी वह मुंगेर आया और शहर के बेकापुर में कई दुकानों में जाकर जेवरात के नमूने दिखाये. जब वह मुंगेर से
व्यवसायी से सात…
जमालपुर लौट रहा था तो पहले से रेकी कर रहा अपराधी उसके साथ ही मुंगेर में ऑटो पर बैठ गया. ज्योंही ऑटो नौलाक्खा पहुंचा, युवक जेवरात का बैग छीन कर भाग गया.
छिनतई के शिकार लक्ष्मीकांत का कहना है कि उसके बैग में सात किलो चांदी का आभूषण था. इसकी कीमत लगभग 2 लाख बताया जाती है. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है.
जेवरात की अनुमानित कीमत दो लाख बतायी गयी
बनारस का रहनेवाला है व्यवसायी लक्ष्मीकांत शुक्ला
बहुत दिनों से मुंगेर व जमालपुर में जेवर की करता था आपूर्ति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement