मुंगेर : ख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने निश्चय यात्रा के दौरान असरगंज नहीं जायेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय से कार्यक्रम की मिनट टू मिनट प्रोग्राम आ जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि उनका कार्यक्रम मुंगेर मुख्यालय एवं मुंगेर सदर प्रखंड तक ही होगा. जिसके कारण असरगंज के लोगों में मायूसी छा गयी है. विदित हो कि आगामी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मुंगेर निश्चय यात्रा के तहत असरगंज व सदर प्रखंड में आगमन की संभावना थी. इसके लिए जिला प्रशासन ने असरगंज प्रखंड के सजुआ पंचायत अंतर्गत मासूमगंज एवं सदर प्रखंड के श्रीमतपुर पंचायत अंतर्गत मुबारकचक गांव में सात निश्चय की योजनाओं का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने में लगा था.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोग भी काफी उत्साहित व प्रसन्न थे कि उनके पंचायत व प्रखंड का कायाकल्प होगा. लगातार अधिकारियों का दौरा भी मासूमगंज में हो रहा था. जिलाधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक मेवालाल चौधरी भी कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे थे. लेकिन मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम में असरगंज यात्रा निर्धारित नहीं हो पाया और क्षेत्र के लोग इससे मायूस हो गये हैं. सजुआ पंचायत के मुखिया संजय रजक, सरपंच लक्ष्मी यादव ने कहा कि वे लोग पिछले एक पखवारे से मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां तैयारी में लगे थे. वहीं पूरे गांव में लोगों के बीच खुशी का माहौल था. लेकिन सीएम का कार्यक्रम सजुआ नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में भारी निराशा हुई है.