टीम द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब से संतुष्ट होने पर स्वच्छता में निगम को मिल सकता है दस अंक
Advertisement
केंद्रीय टीम आज से करेगी शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण
टीम द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब से संतुष्ट होने पर स्वच्छता में निगम को मिल सकता है दस अंक मुंगेर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को मुंगेर शहरी क्षेत्र का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके लिए दिल्ली की टीम मुंगेर पहुंच चुकी है. यह टीम मुंगेर शहर में साफ-सफाई, कूड़ा उठाव, डोर […]
मुंगेर : स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को मुंगेर शहरी क्षेत्र का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा. इसके लिए दिल्ली की टीम मुंगेर पहुंच चुकी है. यह टीम मुंगेर शहर में साफ-सफाई, कूड़ा उठाव, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के साथ ही विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त करेगी. सर्वेक्षण के आधार पर स्वच्छता के क्षेत्र में मुंगेर नगर निगम को रैंकिंग दिया जाना है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रशासन भी पिछले एक सप्ताह से अपनी तैयारी कर रही है. जिसके तहत पिछले पांच दिनों से शहर में दो शिफ्ट में सफाई का कार्य कराया जा रहा है. नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने बताया कि शहर में स्वच्छता का स्तर, सफाई के क्षेत्र में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयास,
कचरा प्रबंधन सहित अन्य गतिविधियों के संदर्भ में टीम जानकारी प्राप्त करेगी. इस टीम का मुंगेर में तीन दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित है जो मुंगेर शहर में स्वच्छता का मापदंड तय करेगा. उसी के आधार स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग दिया जायेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण टीम में सीनियर एसेसर श्यानदान चटर्जी, जूनियर एसेसर पुष्पेश, प्रीतम परमार शामिल है. सर्वेक्षण के दौरान केंद्र से आयी टीम जनता के बीच जाकर पड़ताल करेगी कि लोग स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में कितना जानते हैं.
उन्हें इसकी जानकारी कैसे मिली. यह सर्वेक्षण क्या है और इससे क्या फायदा है. निगम स्तर से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है या नहीं. केंद्र की टीम इन सवालों के जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करेगी. यदि इन सवालों के जवाब से संतुष्ट होते हैं तो मुंगेर नगर निगम को 10 नंबर मिल सकता है जो शहर की रैंकिंग को सुधारने में काफी मददगार होगी. टीम यह जानना चाहेगी कि अगर हम गंदे शहर के दाग को मिटाना चाहते हैं, तो हमें सर्वेक्षण के बारे में पता होना चाहिए. सर्वे से जनता को जोड़ने और उन्हें इस बारे में बताने के लिए निगम क्या-क्या कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement