स्थानीय जंकशन से प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं. रेल प्रशासन ढाई करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर घर, प्लेटफॉर्म अत्याधुनिक रिटाइरिंग रूम का निर्माण करा रहा है.
खगड़िया : स्थानीय जंकशन के उत्तरी भाग में रह रही आबादी को अब टिकट के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. रेल प्रशासन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देख स्थानीय जंकशन पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जा रहा है. अब खगड़िया जंकशन पर 4 व 5 नंबर प्लेटफॉर्म से गाड़ियां खुलेगी. रेल प्रशासन ढाई करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर घर, प्लेटफॉर्म, अत्याधुनिक रिटाइरिंग रूम का निर्माण करा रही है.
रेल प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह से प्लेटफॉर्म संख्या 4, 5 ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाएगा. प्लेटफॉर्म एक से पांच को जोड़ने के लिए 100 मीटर का आरओवी बनाया जा रहा है. ताकि रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच तक आने जाने में कोई कठिनाई नहीं हो. वाहनों के लिए पार्किंग बनायी जा रही है. 800 मीटर तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. रेलवे जंकशन के सेकेंड इंट्री स्टेशन को आधुनिक व्यवस्था से लैस किया जा रहा है. उक्त स्टेशन को दो मंजिला बनाया जा रहा है. यहां रेलवे यात्रियों से लेकर रेल अधिकारियों के लिए उचित व्यवस्था किया जाएगा. नये स्टेशन में शौचालय, स्नानगार, टिकट काउंटर, वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगा.
कहां कहां का टिकट मिलता है : स्थानीय जंकशन से प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं. देश विभिन्न भाग जैसे दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, अजमेर, अमृतसर, न्यूजलपाईगुड़ी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, कामख्या, अलीपुरद्वार, यशवंतपुर आदि जगहों के लिए करते हैं.
सकेंड इंट्री स्टेशन पर होगी ट्रेन की ठहराव : स्थानीय जंकशन के सकेंड इंट्री से अप्रैल माह से सभी दिशाओं के लिए टिकट मिलेंगे. रैक प्वाइंट को रेलवे ट्रैक प्लैटफॉर्म में तब्दील होने के बाद जमालपुर से खगड़िया तथा खगड़िया से अलौली कुशेश्वर स्थान आने जाने के लिए ट्रेनों की आवाजाही होगी. इसके अलावा 4 एवं 5 नंबर प्लेट फार्म को से मालगाड़ी ट्रेनों की आवाजाहीकराया जायेगा.