जमालपुर : रेलवे ने छठ पूजा को लेकर मालदा-आनंदविहार व भागलपुर-आनंदविहार के बीच सात जोड़ी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. बताया गया है कि इस दौरान एक जोड़ी ट्रेन का ठहराव जमालपुर में नहीं दिया गया है.
Advertisement
आनंदविहार-भागलपुर के बीच चलेगी सात पूजा स्पेशल ट्रेन
जमालपुर : रेलवे ने छठ पूजा को लेकर मालदा-आनंदविहार व भागलपुर-आनंदविहार के बीच सात जोड़ी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. बताया गया है कि इस दौरान एक जोड़ी ट्रेन का ठहराव जमालपुर में नहीं दिया गया है. भागलपुर रेलवे स्टेशन से दो नवंबर बुधवार को 04445 अप भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस शाम 19:10 […]
भागलपुर रेलवे स्टेशन से दो नवंबर बुधवार को 04445 अप भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस शाम 19:10 बजे खुलेगी जो सीधे किऊल में रुकेगी. पहली नवंबर को 04446 डाउन आनंदविहार-भागलपुर पूजा स्पेशल आनंदविहार से 11:50 में खुल कर प्रात: सात बजे भागलपुर पहुंचेगी. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव जमालपुर में नहीं दिया गया है. तीन नवंबर गुरुवार को भागलपुर से 04451 अप भागलपुर-आनंदविहार पूजा स्पेशल 11:30 बजे खुलेगी जो 13:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी. आनंदविहार से 04452 डाउन आनंदविहार भागलपुर मेला स्पेशल 12:55 में खुल कर दूसरे दिन प्रात: 08:45 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
आनंदविहार-भागलपुर के..
.
04453 अप भागलपुर-आनंदविहार मेला स्पेशल भागलपुर से 04 नवंबर शुक्रवार को 11:30 बजे प्रस्थान कर 13:10 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 03 नवंबर गुरुवार को 04454 डाउन आनंदविहार भागलपुर मेला स्पेशल आनंदविहार से 19:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15:10 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसके अलावा दो जोड़ी ट्रेन आनंदविहार तथा मालदा के लिए भी पूजा स्पेशल के रूप में चलेगी. 03430 डाउन आनंदविहार मालदा मेला स्पेशल 15 तथा 22 नवंबर को आनंदविहार से मालदा के लिए शाम
17:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अपने प्रस्थान करने के दूसरे दिन 17:22 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं 03429 अप मालदा-भागलपुर छठ पूजा स्पेशल मालदा से 14 तथा 21 नवंबर को आनंदविहार के लिए प्रात: 09:05 बजे प्रस्थान करेगी. वहां से चल कर यह ट्रेन 14:02 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement