आदेश जारी. नक्सल प्रभावित थाना व पुलिस कैंपों को एसपी ने किया सतर्क
Advertisement
पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द
आदेश जारी. नक्सल प्रभावित थाना व पुलिस कैंपों को एसपी ने किया सतर्क मुंगेर व लखीसराय सीमा पर नक्सली कार्रवाई की आशंका को ले पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. एसपी ने संबंधित थाने को किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहने को लेकर निर्देश जारी किया है. मुंगेर : नक्सल गतिविधियों […]
मुंगेर व लखीसराय सीमा पर नक्सली कार्रवाई की आशंका को ले पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. एसपी ने संबंधित थाने को किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयार रहने को लेकर निर्देश जारी किया है.
मुंगेर : नक्सल गतिविधियों की समीक्षा के उपरांत पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना, ओपी एवं पुलिस कैंप के प्रभारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने से पूर्व वरीय अधिकारियों से आदेश लेने का निर्देश दिया है.
विदित हो कि लखीसराय व मुंगेर सीमा पर हाल के दिनों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस विभाग पुरी तरह से चौकसी बरत रही है. इधर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा द्वारा हाई अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों की समीक्षा की.
उन्होंने थाना, ओपी एवं पुलिस कैंप के प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे 24 घंटे एहतियात बरतें. गश्ती पर निकलने से पहले यह तय कर ले कि कहीं नक्सली उनको अपने निशाने पर तो नहीं ले रखा है. पूरी सतर्कता के साथ गश्ती करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर अचानक किसी प्रकार की कार्रवाई करने से बचे. थाना से कार्रवाई करने के लिए निकलने से पहले वरीय अधिकारियों को अवश्य सूचना दें और आदेश मिलने के बाद ही कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सूचना एकत्रित करने के लिए सूचना एजेंसी को एक्टिवेट कर दिया गया है. ताकि नक्सलियों के हर गतिविधि की सूचना मिलती रहे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में त्योहारों पर लगने वाले मेला एवं विसर्जन के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सादे लिबास में भी पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना, ओपी एवं कैंपों में तैनात जवान, पदाधिकारी की छुट्टी रद्द कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement