17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से संबंधित छोटी-छोटी खबरें :-

बाढ़ से संबंधित छोटी-छोटी खबरें :- बाहर से आये चिकित्सक ने विरमित करने का लगाया गुहार फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विरमित करने की मांग करते चिकित्सक मुंगेर : बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में लगाये गये दूसरे जिले के चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर कहा है कि या तो खर्चे की […]

बाढ़ से संबंधित छोटी-छोटी खबरें :- बाहर से आये चिकित्सक ने विरमित करने का लगाया गुहार फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : विरमित करने की मांग करते चिकित्सक मुंगेर : बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में लगाये गये दूसरे जिले के चिकित्सकों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर कहा है कि या तो खर्चे की व्यवस्था करें अथवा विरमित करें. जमुई जिले से आये चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार शर्मा एवं डॉ रवि रंजन कुमार ने कहा कि 27 अगस्त को उन लोगों को जमुई से बाढ़ में बाढ़ में चिकित्सा करने के लिए मुंगेर भेजा. 28 अगस्त से हमलोग यहां बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं. हमलोगों को यहां कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है. हमलोग अपने खर्चे से होटल में रहते हैं और खाना खाते है. हमें यह नहीं बताया गया था कि हमलोगों को कितने दिनों तक यहां रहना है और अपने खर्चे पर रहना है. पैसा खत्म हो गया है. अगर हमें यहां रखना है तो हमारे खर्च की व्यवस्था की जाय अथवा हमें विरमित किया जाय. ऐसा नहीं होने पर हम स्वयं जमुई चलें जायेंगे. क्योंकि भूखे-प्यासे रोड पर रहकर हम काम नहीं कर सकते. ———————–खाद्यान्न वितरण की मांग मुंगेर : बसपा के कमलेश्वरी मंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देकर कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत नगण्य है और वितरण व्यव्स्था पूरी तरह से लचर है. बाढ़ आने से पूर्व बाढ़ का सामना करने की कोई तैयारी नहीं की जाती है. बाढ़ में बच्चें, बूढ़े, महिलाएं एवं पशुओं की हालत दयनीय हो गयी है. स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है. खाने व पीने के पानी के साथ ही प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. तीन महीनों के खाद्यान्न की व्यवस्था बाढ़ पीड़ितों के लिए किया जाय. पशु चारा व दवा का भी व्यवस्था की जाय. ——————महामारी निरोधात्मक कार्रवाई की मांग मुंगेर : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ रामसागर सिंह ने मुंगेर सदर अस्पताल सहित अन्य पीएचसी का निरीक्षण किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संभावित महामारी के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली. साथ ही महामारी के विरुद्ध चलाये जा रहे कार्य में सहायता प्रदान करने की बात कही. बाद में जिलाधिकारी से मिलकर महामारी निरोधात्मक कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लाल मोहन गुप्ता, भाजपा नेता प्राणरंजन विकास, राजेश जैन, मणिशंकर भोलू, शंभु शरण सिंह सहित अन्य शामिल थे. ———————–बाढ़ पीड़ितों को राशन उपलब्ध कराने की मांग मुंगेर : समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर कहा कि कुतलुपुर पंचायत बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित है. 70 प्रतिशित आबादी बेगुसराय जिले के पंचवीर एवं अन्य स्थानों में पलायन कर चुके है. जो लोग मुंगेर राहत शिविर में है उन्हें भोजन व अन्य सुविधा मिल रही है. लेकिन बेगुसराय पलायन कर चुकी जनता की स्थिति दयनीय है. कचहरी टोला और नरीहा टोला के लगभग 1500 ग्रामीण गुप्ता बांध, पंचवीर, बेगूसराय में डेरा डाले हुए है. जिन्हें कोई प्रशासनिक सहायता उपलब्ध नहीं है. उन्होंने इन लोगों को खाना, सूखा राशन एवं चिकित्सा सुविधा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें