Advertisement
पूरबसराय गोशाला मोड़ पर गोलीबारी, दहशत
मुंगेर : पूरबसराय गोशाला मोड़ के समीप डीएवी स्कूल के सामने अपराधियों ने शुक्रवार की शाम गोलीबारी की. जिससे स्थानीय दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गया. घटना की सूचना पर पूरबसराय ओपी पुलिस पहुंची. लेकिन किसी ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया. डीएवी स्कूल के समीप मोटर साइकिल सवार अपराधी शुक्रवार की शाम […]
मुंगेर : पूरबसराय गोशाला मोड़ के समीप डीएवी स्कूल के सामने अपराधियों ने शुक्रवार की शाम गोलीबारी की. जिससे स्थानीय दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गया. घटना की सूचना पर पूरबसराय ओपी पुलिस पहुंची. लेकिन किसी ने भी कुछ बताने से इंकार कर दिया.
डीएवी स्कूल के समीप मोटर साइकिल सवार अपराधी शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे पहुंचे. अपराधियों ने चार चक्र हवा में गोलीबारी की और पिस्तौल लहराते हुए भाग निकला. गोलीबारी के समय कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गयी. मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा. बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा दहशत कायम करने के लिए गोलीबारी की गयी. अबतक गोलीबारी के मामले में किसी ने भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराया है. विदित हो कि गुरुवार को भी पूरबसराय बीआरएम रोड ब्रह्मस्थान मोड़ पर कुछ लोगों ने एक दुकानदार पर गोलीबारी किया था.
जिससे स्पीड में मोटर साइकिल चलाने से रोकने पर विवाद हुआ और मनचले युवकों की टोली ने तीन चक्र गोली चलायी. जिसके कारण वहां दहशत व्याप्त हो गया. इस मामले में चाउमिन विक्रेता रविंद्र कुमार ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement