20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से बालक की मौत, जाम

मुंगेर : बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार की शाम शहर के मोकबीरा चांयटोला में 12 वर्षीय बालक राजवीर कुमार की मौत हो गयी. घटना के विरोध में मंगलवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मोकबीरा के समीप मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक […]

मुंगेर : बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार की शाम शहर के मोकबीरा चांयटोला में 12 वर्षीय बालक राजवीर कुमार की मौत हो गयी. घटना के विरोध में मंगलवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मोकबीरा के समीप मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक इस मार्ग से यातायात पूरी तरह ठप रहा. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोकबीरा चांयटोला निवासी सुनील महतो का 12 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार सोमवार की शाम दुकान से सामान लाने गया. जब वह समान लेकर वापास घर आ रहा था तो पानी के रास्ते ही उसे घर तक पहुंचना था. फलत: पानी से भरे गड्ढें में जा गिरा और उसकी मौत हो गयी. देर शाम तक बालक वापस घर नहीं आया.
लगभग 7 बजे कुछ मजदूर उसी गड्ढें के पानी में स्नान कर रहे थे तो एक मजदूर का पैर पानी के नीचे बालक में सटा तो उसे बाहर निकाला गया. जिसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे तीन घंटे तक यातायात व्यवस्था ठप रहा. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक गरीब परिवार से आता है और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाला मुआवजा जिला प्रशासन उपलब्ध करायें.
क्योंकि बाढ़ के कारण उसकी मौत हुई. घटना की सूचना पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, बीडीओ, वार्ड पार्षद सुनील राय एवं कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों को 10,000 रुपया तत्काल दिया गया और नियमानुसार आगे मुआवजा की बात कही. तब जाकर जाम हटाया गया. इधर मृतक की मांग सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें