खड़गपुर. तीन दिन पूर्व बेटी की गयी थी जान
Advertisement
सेरेब्रल मलेरिया से शिक्षक की मौत
खड़गपुर. तीन दिन पूर्व बेटी की गयी थी जान हवेली खड़गपुर : खड़गपुर प्रखंड के खाजेचक गांव में सेरेब्रल मलेरिया से 35 वर्षीय शिक्षक विपिन यादव की मौत हो गयी. तीन दिन पूर्व ही इनकी पुत्री 14 वर्षीय बालिका प्रिया की भी सेरेब्रल मलेरिया से मौत हो गयी थी. जबकि विपिन की पत्नी ज्योति देवी, […]
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर प्रखंड के खाजेचक गांव में सेरेब्रल मलेरिया से 35 वर्षीय शिक्षक विपिन यादव की मौत हो गयी. तीन दिन पूर्व ही इनकी पुत्री 14 वर्षीय बालिका प्रिया की भी सेरेब्रल मलेरिया से मौत हो गयी थी. जबकि विपिन की पत्नी ज्योति देवी, पुत्री अमिता कुमारी व पुत्र हर्ष भी सेरेब्रल मलेरिया से पीड़ित है और उसका इलाज जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भागलपुर में चल रहा है.
बीमारी का फैलने लगा है प्रकोप
शिक्षक विपिन यादव दरियापुर 01 पंचायत अन्तर्गत मध्य विधालय जनार्दनडीह में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. उनके मौत की खबर से शिक्षक समुदाय में शोक व्याप्त है. अनुमण्डल पदाधिकारी वशीम अहमद सहित दर्जनों शिक्षक अमित मानकर, शिव प्रसाद सिंह, शैलेन्द्र किशोर शरण, रामेश्वर आजाद, अरबिंद कुमार, राजन कुमार रंजन, चन्द्र शेखर प्रसाद उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की.
मुरादे पंचायत के खाजेचक सहित विभिन्न गांवों सेरेब्रल मलेरिया फैलने की खबर से लोग दहशत में है. सनद रहे कि बरसात का मौसम में सेरेब्रल मलेरिया का प्रकोप खड़गपुर में फैलने लगता है. खासकर पहाड़ी क्षेत्र वाले गांवों में इसका कहर टूटता है. दूसरी ओर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल बहादुर गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल की टीम गांव पहुंच कर पीड़ितों की जांच की. उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर ज्वर से पीड़ितों की जांच की गयी है और दवा का वितरण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement