सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
Advertisement
प्रेम व सौहार्द के साथ मनी ईद, दी बधाई
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम मुंगेर : ईद के अवसर पर मुंगेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एक ओर जहां विभिन्न मसजिदों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे तो दूसरी ओर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर भी […]
मुंगेर : ईद के अवसर पर मुंगेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एक ओर जहां विभिन्न मसजिदों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे तो दूसरी ओर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती खुद शहर में गश्त लगाते देखे गये. खानकाह रहमानी में सुरक्षा व्यवस्था का कमान सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विश्वनाथ राम एवं कासिम बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार संभाले हुए थे.
मुंगेर : ईद का त्योहार गुरुवार को आपसी प्रेम व सौहार्द के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यूं तो बुधवार की शाम चांद देखने के साथ ही ईद का जश्न प्रारंभ हो गया और लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद देने लगे. गुरुवार की सुबह मुसलिम समाज के बड़े, बच्चे व बुजुर्ग सभी शहर के विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की और अल्लाह ताला से ईद के मुबारक मौके पर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की.
इस बार बारिश के कारण ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की गयी. बुधवार की शाम चांद देखे जाने के साथ ही ईद की खुशियां हर रोजेदार के चेहरे पर खिल उठी. महीने भर के रोजे के बाद ईद का त्योहार खुशियों का पैगाम लेकर आया. ईद के दिन आज सुबह से ही लोग स्नान कर विभिन्न मसजिदों में पहुंचने लगे.
चूंकि इस बार डीजे कॉलेज के समीप ईदगाह में ईद की नमाज अदा नहीं की गयी. इसलिए खानकाह रहमानी, जामा मसजिद, किला मसजिद, शाह फैमिली मसजिद, मुर्गियाचक मसजिद, नई मसजिद दिलावरपुर, बेलन बाजार मसजिद व पूरबसराय मसजिद सहित विभिन्न मंदिरों में मुसलिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement