समस्या . चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने रतनपुर गांववासियों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
जलजमाव से एनएच 80 से संपर्क भंग
समस्या . चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने रतनपुर गांववासियों की बढ़ी परेशानी बरियारपुर के लोगों का संपर्क एनएच 80 से भंग हो गया है. कारण ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप लगभग 2-3 फीट पानी रेलवे अंडर ब्रिज के रास्ते में जमा है.इससे रतनपुर के साथ-साथ इस गांव के आसपास से जुड़े आबादी उम्मीवनवर्षा, […]
बरियारपुर के लोगों का संपर्क एनएच 80 से भंग हो गया है. कारण ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप लगभग 2-3 फीट पानी रेलवे अंडर ब्रिज के रास्ते में जमा है.इससे रतनपुर के साथ-साथ इस गांव के आसपास से जुड़े आबादी उम्मीवनवर्षा, काजीचक सहित अन्य गांवों के लोगों का संपर्क भंग हो गया है.
बरियारपुर : रतनपुर गांव के लोगों को एनएच 80 पर आने के लिए ऋषिकुंड हॉल्ट को पार करना पड़ता है. रेलवे द्वारा हॉल्ट पर बेरिकेटिंग कर किसी भी वाहन को उस पार जाने से रोक लगा दिया गया है. ग्रामीण किसी तरह अपने वाहनों को ऋषिकुंड हॉल्ट के पास बने पुलिया के नीचे से होकर ले जाते थे. परंतु पिछले चार दिनों से हुई बारिश से पुलिया के नीचे पानी भर गया है. फलत: वाहन तो दूर पैदल चलना भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अब स्थिति यह है कि प्रसव पीड़िता को इलाज के लिए काफी परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
रतनपुर गांव वालों को एनएच 80 पर जाने में पांच से छह किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है और समय की भी बरबादी होती है. जबकि समपार फाटक के लिए ऋषिकुंड विकास मंच द्वारा बार-बार रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. परंतु रेल विभाग ने अबतक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है. ग्रामीण सुभाष मंडल, निवास राय, विपिन कुमार, जुगल राय, अभिषेक कुमार ने रेल विभाग से समस्या के निदान की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement