मुख्यमंत्री के सात निश्चय में तीन निश्चय नगर निगम द्वारा संचालित होना है. जिसके तहत स्थानीय नगर भवन में निगमकर्मी, आंगनबाड़ी एवं विकास मित्र को सर्वे से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था. जिसके तहत इन कर्मियों ने निगम के 45 वार्डों में सर्वे का कार्य किया. लोगों के घर जाकर यह पता लगाया गया कि किस घर में शौचालय व पेयजल है अथवा नहीं है. इसी सर्वे के आधार पर शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए पेयजल व शौचालय का रूपरेखा तय किया जाना है और हर घर शौचालय एवं नल का जल योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा.
Advertisement
शौचालय व पेयजल का हुआ सर्वे
मुख्यमंत्री के सात निश्चय में तीन निश्चय नगर निगम द्वारा संचालित होना है. जिसके तहत स्थानीय नगर भवन में निगमकर्मी, आंगनबाड़ी एवं विकास मित्र को सर्वे से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था. जिसके तहत इन कर्मियों ने निगम के 45 वार्डों में सर्वे का कार्य किया. लोगों के घर जाकर यह पता लगाया […]
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त एसके पाठक ने बताया कि सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दिया गया है. इसके आधार पर ही अब शहर में पेयजलापूर्ति व शौचालय निर्माण की रूपरेखा तय होगी.
चंडिका स्थान धार्मिक न्यास समिति के सचिव का इस्तीफा अस्वीकृत
जिलाधिकारी ने कहा है कि सचिव पद से दिये गये इस्तीफा के कारण समिति का विकास कार्य अवरुद्ध हुआ है और मर्यादा को ठेस पहुंची है.
मुंगेर : चंडिका स्थान धार्मिक न्यास समिति के सचिव सागर यादव द्वारा दिये गये इस्तीफे को जिला पदाधिकारी एवं धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने अस्वीकृत कर दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि सचिव पद से दिये गये इस्तीफा के कारण समिति का विकास कार्य अवरुद्ध हुआ है और मर्यादा को ठेस पहुंची है. इसलिए इस्तीफे को अस्वीकार किया जाता है.
विदित हो कि पिछले दिनों प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में पंडों एवं सचिव के बीच कथित विवाद के बाद सचिव सागर यादव ने इस्तीफा दे दिया था. इधर जिलाधिकारी द्वारा उसके इस्तीफे को अस्वीकृत किये जाने पर महागंठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement