जमालपुर : एक बिजली मिस्त्री की मौत से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को नया टोला फुलका के निकट जमालपुर-धरहरा मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया. जाम की सूचना पा कर जमालपुर के बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर, सीओ मुमताज अहमद व ओपी प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे तथा बीपीएल के पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत प्रदान किया. बताया जाता है कि जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के नया टोला फुलका निवासी अनिल यादव बिजली विभाग में प्राइवेट मिस्त्री के रूप में कई वर्षों से कार्य करता था.
सोमवार को भागलपुर जिले के सुलतानगंज सीतारामपुर में काम करते वक्त वह बिजली के पोल से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिवार में उसकी विधवा श्यामा देवी, दो पुत्र मनीष कुमार व आशीष कुमार तथा एक पुत्री खुशबू कुमारी है. परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल कुमार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी में ठेकेदार के साथ काम करता था. इस क्रम में सोमवार को वह अपने निवास स्थान से प्रात: छह बजे काम करने के लिए निकला था.
इस बीच दोपहर करीब दो बजे उसी के मोबाइल से उसके सहकर्मियों ने सूचना दी कि अनिल का एक्सीडेंट हो गया है तथा वह बुरी तरह से घायल है. परिजन जब वहां पहुंचे तो उसे वह मृत अवस्था में मिला. मंगलवार को उसका शव सुलतानगंज से उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां विभाग व ठेकेदार के विरुद्ध लोगों ने सड़क पर शव रख विरोध स्वरूप जाम कर दिया.