19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने चिकित्सक के वेतन पर लगायी रोक

मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के बीच गुरुवार को इलाज के अभाव में विद्युतकर्मी मनोज कुमार झा की मौत के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को प्रभारी सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा को तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली और लापरवाही के […]

मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के बीच गुरुवार को इलाज के अभाव में विद्युतकर्मी मनोज कुमार झा की मौत के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को प्रभारी सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा को तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली और लापरवाही के लिए दोषी चिकित्सक डॉ के रंजन के वेतन पर रोक लगा दी. साथ ही चिकित्सक से पूरे मामले की स्प्ष्टीकरण की मांग की है. जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर पिछले तीन वर्षों में सदर अस्पताल से रेफर रोगियों का डाटा मांगा है कि किन परिस्थिति में रोगी को रेफर किया गया था.
जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी और इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि सदर अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है.
गुरुवार को विद्युतकर्मी के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल लाने पर उसका समुचित इलाज नहीं किया गया. फलत: उसकी मौत हो गयी. जिसके कारण अस्पताल में विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को अस्पताल के विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने में लगना पड़ा. उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन व उपाधीक्षक से कहा कि चिकित्सक मानवीय बने और सिर्फ ड्यूटी कर पल्ला नहीं झाड़ें. अस्पताल में जरूरतमंद रोगियों के इलाज के बजाय उसे सीधे रेफर कर दिया जाता है. जो पूरी तरह गलत व्यवस्था है.
डीएम ने मांगी रेफर रोगियों की रिपोर्ट . जिला पदाधिकारी ने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि पिछले तीन वर्षों से सदर अस्पताल से रेफर रोगियों की सूची उपलब्ध करायें.
साथ ही यह भी स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में रोगी को रेफर किया गया था. बताया जाता है कि जिलाधिकारी का यह निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए गला का फंदा बन गया है. क्योंकि सदर अस्पताल में रेफर होने वाले रोगियों का कोई डाटा ही उपलब्ध नहीं है. न ही इसके लिए इमरजेंसी वार्ड में कोई रजिस्टर का संधारण है. चिकित्सक रोगी के पुरजे पर ही रेफर कर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें