10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदारों को मिला अल्टीमेटम, न होने दें शराब की बिक्री

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में शराब का उत्पादन, बिक्री व सेवन न हो़ अब जहां कहीं भी इस प्रकार के मामले सामने आयेंगे थानेदारों की जिम्मेदारी तय की जायेगी़ वे बुधवार को क्राइम मिटिंग के दौरान थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को निर्देश […]

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में शराब का उत्पादन, बिक्री व सेवन न हो़ अब जहां कहीं भी इस प्रकार के मामले सामने आयेंगे थानेदारों की जिम्मेदारी तय की जायेगी़ वे बुधवार को क्राइम मिटिंग के दौरान थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारियों को निर्देश दे रहे थे़ उन्होंने कहा कि अगर किसी भी थानेदार व पुलिसकर्मी की संलिप्तता शराब के कारोबार में पायी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उसे अंतिम अल्टीमेटम समझ कर शराबबंदी के खिलाफ कार्य करें.

एसपी ने कहा कि शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर मुंगेर पुलिस को 6 ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध करायी जा रही है. जिससे पुलिसकर्मियों को शराबियों की पहचान करने में सहुलियत होगी. एसपी ने पांच चरणों में हुए मतदान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस तरह से अब तक के चुनाव में मतदाताओं ने भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उसी तरह आगे भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
यह हमलोगों को सुनिश्चत करना है. उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार व अवैध हथियार के मामले में स्पीडी ट्रायल के लिए पुलिस विशेष रणनीति बना रही है. ऐसे मामलों में अनुसंधान कर्ता पुलिस पदाधिकारी पूरे साक्ष्य के साथ समय पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करें. ताकि दोषियों को सजा दिलायी जा सके़ उन्होंने दो माह के कुछ महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा की और अनुसंधानकर्ता को कई निर्देश दिये. थानेदारों को सघन वाहन चेकिंग एवं गश्ती करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें