किसी ने कान में लटकाए झुमके, तो किसी ने बाइक में का थामा एक्सलेटर
Advertisement
अक्षय तृतीया पर हुई धन की वर्षा, लगी आस्था की डुबकी
किसी ने कान में लटकाए झुमके, तो किसी ने बाइक में का थामा एक्सलेटर मुंगेर : अक्षय तृतीया को लेकर सोमवार को विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने जहां गंगा में डुबकी लगा लगा कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की. वहीं श्रद्धालुओं ने जल पात्र, पंखा, मौसमी फल […]
मुंगेर : अक्षय तृतीया को लेकर सोमवार को विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने जहां गंगा में डुबकी लगा लगा कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की. वहीं श्रद्धालुओं ने जल पात्र, पंखा, मौसमी फल सहित अन्य वस्तुओं का दान भी किया. शुभ तिथि को लेकर लोगों ने दिन भर उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी भी की जिनमें आभूषण के दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ लगी रही.
कष्टहरणी घाट में सबसे अधिक थी भीड़: अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान की काफी पुरानी परंपरा है. जिसे लेकर श्रद्धालु अहले सुबह से ही कष्टहरणी, बबुआ, सोझी, दुमंठा, लाल दरबाजा, शंकरपुर, तौफिर, मनियारचक, रामगढ़ सहित अन्य गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ने लगी. जिसमें सबसे अधिक कष्टहरणी घाट पर भीड़ लगी हुई थी. गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. साथ ही जल से भरे जलपात्र का दान भी किया. यूं तो कई श्रद्धालुओं ने वस्त्र तो कइयों ने उपभोग की वस्तु भी दान की.
सर्राफा दुकानों पर खरीदारी को लगी रही भीड़
अक्षय तृतीया पर लोगों का आभूषण के खरीदारी पर विशेष रुझान देखा गया. लोग अपने-अपने जरूरत के अनुसार गहने की खरीदारी कर रहे थे. कोई गले का नेक्लश, तो कोई कान का झुमका. वहीं दुकानदार भी ग्राहकों की भीड़ देख काफी गदगद नजर आ रहे थे. कई खरीदार पहले से ही अपने आभूषणों की बुकिंग करा रखे थे.
जिन्हें भीड़ में बिना किसी परेशानी के ही सामान उपलब्ध हो रहा था. शहर के कौड़ा मैदान निवासी सोनी देवी ने बताया कि आज गहना खरीदने का काफी शुभ दिन है. इसलिए आज मैं अपनी बेटी के लिए कान का झुमका खरीद रही हूं. वहीं बेकापुर निवासी अंजलि देवी ने बताया कि आज की तिथि को खरीदी जाने वाली वस्तु काफी शुभ होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement