जमालपुर : पुलिस व एसटीएफ की सक्रियता के कारण शनिवार को मुंगेर से भेजा जा रहा हथियारों का एक जखीरा उत्तर प्रदेश नहीं पहुंच पाया. आगामी वर्ष वहां विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर वहां हथियारों की डिमांड बढ़ी है. इसे लेकर मुंगेर पुलिस पुरी तरह सतर्क है. ये बातें मुंगेर के एसपी आशीष भारती ने जमालपुर पुलिस थाना में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि जमालपुर मुंगेर सड़क मार्ग पर श्रीराम पेट्रोलियम के निकट पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो हथियार तस्करों सहित मिर्जापुर बरदह के एक हथियार निर्माता व विक्रेता को दबोच लिया,
जबकि एक व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के शाहगंज निवासी ओमप्रकाश दीक्षित का पुत्र जुगनू दीक्षित उर्फ रामसागर (21 वर्ष) एवं वहीं के मो निसार अहमद के पुत्र मो अहमद (20 वर्ष) एवं उसे हथियार की बिक्री करने वाला मुफस्सिल थाना के मिर्जापुर बरदह निवासी स्व मो किताबुल के पुत्र मो अहाब आलम उर्फ गोलू शामिल है. जबकि पुलिस को देखते ही मो अहाब का भाई मो महताब घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा. उनके कब्जे से पूरी तरह निर्मित 9 पिस्टल, 18 मैगजीन, चार मोबाइल तथा लाल रंग का हंक मोटर साइकिल बीआर 08-सी 0252 बरामद किये गये हैं.