मुंगेर : मुफस्सिल थाने के महुली गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 24,973 बोतल विदेशी शराब बरामद की हैं. वहीं जमालपुर के मुगरौड़ा में छापेमारी कर देशी शराब की 14 सौ बोतलें जब्त कीं. एसपी आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिली थी कि महुली गांव में बड़े पैमाने पर शराब का स्टॉक कर रखा गया है.
उन्होंने बताया कि छापेमारी में मेकडोयल ब्रांड के 180 एमएल के 488 कार्टन बरामद किये गये, जिसमें 23,435 बोतलें थीं. वहीं, 375 एमएल के 74 कार्टन बरामद किये गये, जिसमें 1538 बोतलें थीं.