जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के अलबर्ट रोड में मंगलवार की दोपहर एक पंजाबी परिवार के आपसी विवाद को लेकर एक महिला सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला स्वयं पंजाबी परिवार की ही है. जबकि उनके कब्जे से एक लोडेड रिवॉल्वर तथा दो लग्जरी वाहन जब्त किया गया.
एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मामला शहर के एक गणमान्य परिवार का है. उन्होंने बताया कि सरदार बलविंदर सिंह अहलूवालिया के मकान पर बलात कब्जा करने के लिए कुछ अपराधी पहुंचे थे. इस बीच पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली. जिस पर
उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार को वहां भेजा.
जहां से दुबारा सूचना मिली कि एक महिला के साथ कुछ हथियारबंद लोग अब भी वहां जमा हैं. तब वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे तथा वहां से पहले प्रकाश चंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया और उसके कमर से एक लोडेड रिवॉल्वर बरामद किया गया. इसके साथ ही उसके अन्य सहयोगियों रोहित यादव, मो गौहर अंसारी तथा अनिल कुमार मोदी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उन्हें देख कर दो रायफलधारी फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि महिला स्वयं बलविंदर सिंह की भाभी सुदर्शन कौर है. जिसने मकान पर कब्जा दिलाने के लिए अपराधियों को साथ लेकर वहां गयी थी. वे लोग जिस लग्जरी वाहन से वहां गये थे उन्हें भी जब्त कर लिया गया है. प्रकाश चंद्र यादव ने दावा किया कि उसके पास से बरामद रिवॉल्वर उसका लाइसेंसी हथियार है.
जबकि एसडीपीओ ने कहा कि बरामद रिवॉल्वर यूएसए का है तथा वह अवैध है. वहीं सुदर्शन कौर ने कहा कि वह पटना में रहती है तथा अपने हिस्से की जमीन पर कब्जा करने पहुंची थी. वहीं बलविंदर सिंह ने बताया कि मां की जमीन का मामला है. जिसका बंटवारा सभी भाई बहनों में हो चुका है. भाभी सुदर्शन कौर अपने आदमियों को लेकर आई थी. उधर मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पांचों के विरुद्ध इस्ट कॉलोनी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस जांच कार्य में जुट गई है.