पुलिसकर्मियों को दिलायी शपथ
Advertisement
शराबबंदी . न्यू पुलिस लाइन के मैदान में शपथ समारोह का आयोजन
पुलिसकर्मियों को दिलायी शपथ नयी उत्पाद नीति के तहत शराब बंदी को लकर न्यू पुलिस लाइन के मैदान में सोमवार को शपथ समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया. मौके पर एसडीओ ललित मोहन शर्मा, विश्वनाथ राम […]
नयी उत्पाद नीति के तहत शराब बंदी को लकर न्यू पुलिस लाइन के मैदान में सोमवार को शपथ समारोह का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया. मौके पर एसडीओ ललित मोहन शर्मा, विश्वनाथ राम व प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे.
मुंगेर : पुलिस अधिक के साथ- साथ सभी पुलिस कर्मी ने शपथ को दोहराया ” मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा. ” उन्होंने कहा कि शराब न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह जानलेवा भी है. इसका सेवन करने वाले कभी सुखी नहीं रह पाये हैं. इसके सेवन से न जाने कितनों का घर- परिवार उजड़ गया है. शराब के इस्तेमाल से समाज पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.
सदर प्रखंड प्रतिनिधि के अनुसार नया रामनगर थाना में थाना प्रभारी पल्लव एवं मुफस्सिल थाना में इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों एवं सैप जवानों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने सभी पुलिस कर्मियों एवं सैप जवानों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. शपथ के उपरांत पिछले महीने जब्त की गयी अंगरेजी शराब की 500 बोतलें तथा 100 लीटर देशी शराब को नष्ट करवा दिया. मौके पर एसआई प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, सुनिल कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार खड़गपुर थाना में जहां थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय के संयोजन में पुलिस कर्मी, एसएसबी के जवानों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. वहीं शामपुर सहायक थाना में प्रभारी विश्वबंधु ने शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया. गंगटा में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,
टेटियाबंबर में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने का शपथ दिलाया. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार तारापुर थाना परिसर में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गयी. डीएसपी टीएन विश्वास ने थानाध्यक्ष व जवानों को शराब नहीं पीने का शपथ दिलाया. पुलिसकर्मियों ने एक शपथ भरा और उस पर हस्ताक्षर भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement