तारापुर : दिल्ली एवं तारापुर पुलिस ने संयुक्त रुप से रविवार को मुश्कीपुर गांव में छापेमारी की. जहां दिल्ली से भगायी गयी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की रंजू कुमारी को बरामद किया. जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गयी. दिल्ली पुलिस शनिवार को तारापुर थाना पहुंची और तारापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष
ललन पासवान को बालिका के भगाने और तारापुर के युवक का हाथ होने की बात बतायी. जिसके बाद रविवार को पुलिस ने मुश्कीपुर गांव में छापेमारी की. पुलिस को देख कर जितेंद्र तो फरार हो गया. जबकि रंजू कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया. दिल्ली के पटेल नगर थाना के एसआइ मानिक चंद्र तिवारी ने बताया कि पटेल नगर गली नंबर छह निवासी राज कुमार ने थाना में एक मामला दर्ज कराया. जिसमें कहा गया कि उसकी
15 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी का जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद लगातार पुलिस उसकी खोज कर रही थी. इसी क्रम में पता चला कि जितेंद्र उसे दिल्ली से भगा कर तारापुर आ गया है. जिसके कारण यहां छापेमारी की गयी. बरामद लड़की ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ खुद की इच्छा से भागी और प्रेम विवाह कर लिया है. दिल्ली पुलिस रंजू को अपने साथ लेकर गयी.