12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे मुंगेर गंगा रेल पुल
Advertisement
मुंगेर-खगड़िया-बेगूसराय के बीच 18 से चलेगी ट्रेन
12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे मुंगेर गंगा रेल पुल 16 मार्च को रेलवे के संरक्षा आयुक्त करेंगे गंगा रेल पुल का ट्रायल मुंगेर : नौ दिनों बाद अंगवासियों का चीर सपना साकार होने वाला है. 18 मार्च से मुंगेर-खगडि़या-बेगूसराय के बीच सीधी रेल सेवा प्रारंभ हो जायेगी. इसे लेकर बुधवार […]
16 मार्च को रेलवे के संरक्षा आयुक्त करेंगे गंगा रेल पुल का ट्रायल
मुंगेर : नौ दिनों बाद अंगवासियों का चीर सपना साकार होने वाला है. 18 मार्च से मुंगेर-खगडि़या-बेगूसराय के बीच सीधी रेल सेवा प्रारंभ हो जायेगी. इसे लेकर बुधवार को पूर्व रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक (सीओएम) एसके दास ने मुंगेर रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और इंजन पर बैठ कर गंगा पुल का निरीक्षण किया. उनके साथ पूर्व मध्य रेलवे के उपमुख्य अभियंता एके मिश्रा एवं पूर्व रेलवे के उपमुख्य अभियंता जीतेंद्र कुमार मौजूद थे.
पूर्व रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक एसके दास ने बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुल के उद्घाटन के साथ ही गुड्स ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा और 16 मार्च को रेलवे के संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेलखंड पर ट्रायल ट्रेन चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 18 मार्च से जमालपुर से मुंगेर होते हुए डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन खगडि़या व बेगूसराय के लिए प्रारंभ हो जायेगा. इस संदर्भ में पूर्व रेलवे एवं पूर्व मध्य रेलवे के बीच ट्रेनों के समय सारणी को लेकर वार्ता चल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से इस रेलखंड में अभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement