असरगंज : असरगंज एवं बाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर जलालाबाद में रविवार की रात चारों ने जमकर उत्पात मचाया. चारों ने एक साथ तीन दुकानों का ताला तोड़ कर लगभग 70 हजार रुपये के समान की चोरी कर ली. जिसके कारण गरीब दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जलालाबाद स्थित महेंद्र वाच सेंटर का ताला तोड़ कर चोरों ने दर्जन भर घडि़यां चुरा लिया. इस दुकान में लगभग 2000 रुपये की चोरी हुई.
जबकि चाय-पान की गुमटी में चोरों ने लगभग 1500 रुपये की चोरी की. चोरों ने मनोज पूर्वे के किराना दुकान का ताला तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपये के समान चूरा लिये. दुकान से तेल, साबुन सहित अन्य किराना समान चूरा लिया. मनोज पूर्वे के भाई शंकर पूर्वे ने जहां बाथ थाना में अज्ञात चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं महेंद्र प्रसाद एवं लखन लाल ने असरगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विदित हो कि पांच दिन पूर्व सतीस्थान के समीप अपराधियों ने नयागांव निवासी गिरधर गोपाल की मोटर साइकिल लूट लिया. लगातार चोरी व छिनतई की घटना से प्रखंड के दुकानदारों एवं आम लोगों में भय व्याप्त हो गया है.ू