Advertisement
मुंगेर को 427.71 लाख रुपये मिला
राशि विमुक्त . मलिन बस्ती आवास योजना मुंगेर जिले में मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 166 परिवारों के घर के सपने को साकार किया जा रहा है. यह कार्य 11 वार्डों में किया जा रहा है. इसके लिए अब लाभान्वित परिवारों के लिए दूसरे किस्त की राशि दी गयी है. मुंगेर : मलिन बस्ती […]
राशि विमुक्त . मलिन बस्ती आवास योजना
मुंगेर जिले में मलिन बस्ती विकास योजना के तहत 166 परिवारों के घर के सपने को साकार किया जा रहा है. यह कार्य 11 वार्डों में किया जा रहा है. इसके लिए अब लाभान्वित परिवारों के लिए दूसरे किस्त की राशि दी गयी है.
मुंगेर : मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए आवास योजना के तहत मुंगेर नगर निगम को द्वितीय किस्त के रूप में 427.71 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. जिससे इस योजना से लाभान्वित परिवार को शीघ्र ही द्वितीय किस्त की राशि निगम द्वारा प्रदान की जायेगी. मुंगेर शहर में आइएचएसडीपी के तहत कुल 166 परिवारों के घर के सपने को साकार किया जा रहा है. समेकित आवास एवं मलिन विकास कार्यक्रम के तहत मुंगेर शहर के 11 वार्डों में कुल 166 मलिन परिवारों का चयन किया गया था और उसे प्रथम किस्त के रूप में लगभग 60 हजार रुपये दिये गये थे. इस राशि से संबंधित लोगों द्वारा नींव से लेकर प्लींथ तक का निर्माण किया गया है. अब इन लोगों को द्वितीय किस्त के रूप में लगभग एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे.
केंद्र सरकार ने आवंटित की राशि . आइएचएसडीपी योजना के तहत राज्य के 14 शहरों में शहरी गरीबों का आवास बनाया जा रहा है. जिसमें मुंगेर नगर निगम भी शामिल है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रांश की द्वितीय एवं अंतिम किस्त की कुल राशि 427.71 लाख रुपये नगर निगम को आवंटित कर दिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है.
तीन किस्तों में दी जा रही राशि
चयनित लाभुकों को तीन किस्त में राशि दी जा रही है. प्रथम किस्त में 30 प्रतिशत राशि दी गयी है.जिस राशि से लाभुक को प्लींथ स्तर तक नींव का निर्माण करना है. द्वितीय किस्त में 50 प्रतिशत राशि दी जायेगी. जिससे भवन के ऊपरी भाग का निर्माण किया जायेगा. अंतिम किस्त में 20 प्रतिशत राशि दी जायेगी. जिससे लाभुक घर का दरवाजा, खिड़की, जलापूर्ति, स्वच्छता, विद्युत व अन्य कार्य पूर्ण करेंगे. इसके बाद अगर लाभुक घर में कुछ भी कार्य करते हैं तो उस कार्य के लिए लाभुक को खुद की राशि लगानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement