दो हजार लाभ का बजट पास
Advertisement
नगर परिषद . टैक्स व सड़क वर्गीकरण को लेकर बोर्ड की आपात बैठक 24 को
दो हजार लाभ का बजट पास नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित जमालपुर : नगर परिषद सभा कक्ष में बुधवार को बोर्ड की साधारण बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए दो हजार रुपये लाभ का अनुमानित बजट पारित कर दिया गया. इसके लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने की. […]
नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित
जमालपुर : नगर परिषद सभा कक्ष में बुधवार को बोर्ड की साधारण बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए दो हजार रुपये लाभ का अनुमानित बजट पारित कर दिया गया. इसके लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने की. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल तथा उप मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी बैठक में उपस्थित थे.
बैठक में बजट के अलावा नया कर निर्धारण के लिए सरकार से प्राप्त दर के अनुमोदन, तहल द्वारा प्रस्तुत सिबरेज सिस्टम एवं आइएंडटी स्कीम के डीपीआर के साथ ही कई अन्य विषयों पर विचार के लिए बैठक आहूत की गई थी. पार्षद गौतम आजाद ने नया कर निर्धारण पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा पूर्व में वर्ष 1999 में लेन देन के आधार पर शहर वासियों के होल्डिंग टैक्स का निर्धारण किया गया था.
जिसे निरस्त करने के लिए तत्कालीन मुख्य पार्षद को छोड़ कर शेष सभी 35 वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया था. जिसकी प्रति राज्य सरकार को भी भेजी गई थी. इसी संबंध में दुबारा भी होल्डिंग टैक्स के ब्याज की राशि को भी माफ करने के लिए सरकार को लिखा गया था. पार्षद सनम कुमार ने कहा कि टैक्स का मामला काफी गंभीर है, इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. पार्षद कैलाश ने इस संबंध में सरकार को पुन: रिमाइंडर भेजने की बात कही.
इस पर कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सरकार से प्रत्युत्तर प्राप्त हो चुका है जिसमें यहां संपत्ति के पूंजीगत मूल्य के आधार पर संपत्ति कर लगाया जा रहा है जो नगर पालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के अनुसार नहीं है. अंत में कार्यपालक पदाधिकारी ने टैक्स तथा सड़कों के वर्गीकरण के लिए आगामी 24 फरवरी को नगर परिषद बोर्ड की आपात बैठक बुलाने की घोषणा की. मौके पर पार्षद प्रमोद कुमार, रामबृक्ष, अशोक महतो, नवीन कुमार, दिलीप हेंब्रम, अर्जुन दास, शैलेंद्र तांती तथा राजेश यादव सहित दो दर्जन से अधिक पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement