23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के बीच कंबल वितरण

गरीबों के बीच कंबल वितरणफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : कंबल वितरित करते पार्षद जमालपुर : नगर परिषद क्षेत्र के गरीब नगर वार्ड संख्या 9 में रविवार को स्व. मनोरमा देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया. नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबलू पासवान की अगुआई में करीब सौ गरीब व […]

गरीबों के बीच कंबल वितरणफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : कंबल वितरित करते पार्षद जमालपुर : नगर परिषद क्षेत्र के गरीब नगर वार्ड संख्या 9 में रविवार को स्व. मनोरमा देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क कंबल वितरण किया गया. नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबलू पासवान की अगुआई में करीब सौ गरीब व असहाय लोगों को कंबल प्रदान किया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि वह स्वच्छ, स्वस्थ तथा समृद्ध जमालपुर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर पार्षद रोहित पासवान, शैलेंद्र कुमार, शेखर तांती, लता कुमारी, चित्रलेखा देवी, शेखर प्रसाद, रामबृक्ष तांती, प्रमोद कुमार प्रसाद, सुदेश मंडल पुर्व वार्ड पार्षद संजय यादव, मणिकांत मंडल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. ————————–पल्स पोलियो अभियान आरंभजमालपुर : रविवार को आरंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन पाटम अहरा में हुआ. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई. इस संबंध में बीएमसी राज दीप यादवेंदु ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए शहरी क्षेत्र में 19 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 16 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, जबकि पूरे प्रखंड में लगभग 240 पोलियो कर्मी लगाये गये हैं. ———————-तीन युवक घायलफोटो संख्या : 14-16फोटो कैप्सन : घायल युवक जमालपुर : शनिवार की देर रात्रि जमालपुर थाना के वलीपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में किया जा रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार बड़ी केशोपुर निवासी अंशु कुमार तथा वलीपुर के पिं्रस कुमार व मनोज कुमार मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल हो गये. घायलों के परिजनों ने बताया कि सड़क पर गिट्टी के ढेर पड़े हुए थे जिसके कारण दुर्घटना घटी. ————————-ट्रेन से कट कर युवक की मौतजमालपुर : जमालपुर-किऊल रेल खंड के बीच ट्रेन की चपेट में आकर रविवार को एक युवक की मौत हो गयी. रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक का शव दशरथपुर तथा धरहरा रेलवे स्टेशनों के बीच पाया गया है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें