17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर रेल मंडल प्रबंधक सुब्रतो सरकार पहुंचे जमालपुर

अपर रेल मंडल प्रबंधक सुब्रतो सरकार पहुंचे जमालपुर फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : निरीक्षण करते एडीआरएम प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे के मालहद डिवीजन के अपर रेल मंडल प्रबंधक सुब्रतो सरकार गुरुवार की संध्या जमालपुर पहुंचे. उनके साथ वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी राजेश कुमार भी थे. दोनों अधिकारी शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य […]

अपर रेल मंडल प्रबंधक सुब्रतो सरकार पहुंचे जमालपुर फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : निरीक्षण करते एडीआरएम प्रतिनिधि , जमालपुरपूर्व रेलवे के मालहद डिवीजन के अपर रेल मंडल प्रबंधक सुब्रतो सरकार गुरुवार की संध्या जमालपुर पहुंचे. उनके साथ वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी राजेश कुमार भी थे. दोनों अधिकारी शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे.53403 अप रामपुर हाट-गया सवारी गाड़ी के इंजन पर बैठ कर दोनों अधिकारी जमालपुर पहुंचे. इस दौरान अधिकारी द्वय ने इस रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. स्टेशन पर उनकी अगवानी के लिए स्टेशन प्रबंधक गिरीश्वर प्रसाद सिंह, चीफ यार्ड मास्टर केजीपी सिंह, टीआई राजकमल यादवेंदु तथा दिलीप कुमार, कैरेज एंड वैगन के एसएएसइ एके यादव एवं रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज परवेज खान उपस्थित थे. ——————————आठ वर्ष बाद भी चालू नहीं हुआ फुलका हॉल्टफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : फुलका हॉल्ट प्रतिनिधि : जमालपुर ————— पूर्व रेलवे की कार्यप्रणाली में मंथर गति का जीता जागता प्रमाण फुलका हॉल्ट है. इस हाल्ट को स्वीकृति मिले लगभग आठ वर्ष हो गये परंतु इसे पूर्ण हॉल्ट का न तो दर्जा मिल पाया और न ही यहां ट्रेनों का ठहराव आरंभ हो पाया है. इसके कारण स्थानीय लोगों में क्षोभ व्याप्त है. रेलमंत्री ने किया था शिलान्यास 29 दिसंबर 2008 में फुलका हॉल्ट को स्वीकृति मिली थी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उसके बाद 27 फरवरी 2013 को तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा हाल्ट का शिलान्यास भी किया गया. तब से अबतक मालदह रेल मंडल के बाबुओं के लालफीताशाही तथा वरीय रेल अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण मामला फंसा पड़ा है. वर्ष 2010 में निकली थी निविदाफुलका हाल्ट समेत मालदह रेल डिवीजन के अन्य हॉल्टों के ठेकेदार के लिए समाचार पत्र में 29 दिसंबर 2010 को निविदा निकाली गई थी. इसके बाद मंथर गति से कार्यों के निष्पादन के कारण 11 अक्तूबर 2012 को ठेकेदार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी लिया गया था. लेकिन यह मामला अबतक रेलवे के फाइलों में ही दम तोड़ रही है. कहते हैं स्थानीय निवासी स्थानीय निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अजब लाल यादव, नीलेंद्र प्रसाद यादव, रिटायर्ड रेलकर्मी नरसिंह मंडल, अंबिका यादव, आनंद वीर यादव तथा राजद नेता विनय कुमार यादव ने रेलवे अधिकारियों से फुलका हाल्ट पर जल्द से जल्द ठेकेदार की नियुक्ति करने तथा टिकटों की बिक्री करने एवं ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इससे जहां इस क्षेत्र के हजारों रेलयात्रियों को राहत मिलेगी वहीं रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें