मुंगेर शहर के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए. लेकिन, शहर का सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया. मुंगेर के पूर्व आयुक्त हेमचंद सिरोही के गुलाबी शहर बनाने का सपना अधूरा ही रह गया.
किला खाई सौंदर्यीकरण व इसमें नौका विहार की योजना पूरी तरह फ्लॉप हो गयी. अलबत्ता यह कि इन योजनाओं पर सरकारी राशि पानी की तरह बहाये गये. मुंगेर नगर निगम द्वारा भी शहरी सौंदर्यीकरण की योजनाएं फाइलों में दम तोड़ रही हैं.
मुंगेर : ऐतिहासिक शहर मुंगेर को खुबसूरत बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई योजनाएं चलायी गयी. लेकिन प्रशासनिक अदूरदर्शिता के कारण सभी योजनाएं फ्लॉप साबित हुई. जबकि इन योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च हुए. किंतु शहरवासी आज भी शहर को जहां ग्रीन व क्लीन सिटी के रूप में देखने का आस लगाये बैठे हैं. वहीं नौका बिहार का सपना अधूरा है.
नगर निगम ने बनायी योजना
मुंगेर : मुंगेर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम मुंगेर ने योजना बनायी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अमृत योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के 6 पार्कों (ग्रीन स्पेसेज) का निर्माण कराया जायेगा. जिसके तहत पार्क में झूला, पार्किंग एवं रोशनी के साथ ही रंग-बिरंगे फूल भी लगाये जायेंगे. निगम के जयप्रकाश उद्यान, वार्ड नंबर 34 स्थितशकुंतला पार्क, समाहरणालय के सामने केसी सुरेंद्र बाबू पार्क, वार्ड नंबर 33 स्थित शाह गार्ड एवं वीर कुंवर सिंह पार्क शामिल हैं.