मुंगेर : नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड पहाड़ पर बुधवार को अवैध मिनी गन फैक्टरी एवं नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस, एसटीएफ एवं एसएसबी के जवानों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन इस छापेमारी में कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी और पुलिस को बैरंग वापस आना पड़ा. प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि ऋषिकुंड पहाड़ के पीछे वाली पहाड़ पर बड़े पैमाने पर अवैध अग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है.
एसपी ने एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसमें शामपुर, नयारामनगर थाना, जिला बल के जवान, शामपुर व खड़गपुर के एसटीएफ की दो कंपनी एवं एसएसबी की एक कंपनी शामिल थे. बुधवार की सुबह पहाड़ पर जवान चढ़े और ऋषिकुंड पहाड़ एवं उसके पीछे वाले पहाड़ पर छापेमारी की. लेकिन इस छापेमारी में किसी प्रकार की कोई उपलब्धि पुलिस को हासिल नहीं हो पायी. सूत्रों की अगर माने तो पुलिस अभियान की जानकारी अवैध अग्नेयास्त्र निर्माण के संचालक को हो गयी और वे पहाड़ पर चढ़े ही नहीं. जबकि नक्सलियों की देखरेख में दर्जनों मिनी गन फैक्टरी का संचालन रोजाना किया जाता है.