जमालपुर : इरिमी को बचाने के लिए जमालपुर रेल कारखाना संघर्ष मोरचा के बैनर तले आगामी 9 जनवरी से आंदोलन का शुरुआत किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक में ली गयी.
Advertisement
9 जनवरी से होगी आंदोलन की शुरुआत
जमालपुर : इरिमी को बचाने के लिए जमालपुर रेल कारखाना संघर्ष मोरचा के बैनर तले आगामी 9 जनवरी से आंदोलन का शुरुआत किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक में ली गयी. शहर के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राजद के नरेश सिंह यादव ने की. […]
शहर के मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राजद के नरेश सिंह यादव ने की. जबकि संचालन मोरचा के संयोजक व सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर हाल में एससीआरए को बचाया जायेगा. इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री से मिल कर उनसे अनुरोध करेगा.
साथ ही रेल चक्का जाम किया जायेगा. आंदोलन का शुभारंभ 9 जनवरी से जमालपुर रेल कारखाना के गेट संख्या 3 पर विशाल प्रदर्शन से होगा. बैठक में कहा गया कि इस आंदोलन में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर में नुक्कड़ सभा व महाधरना किया जायेगा.
इस मौके पर अशोक कुमार सिंह, राकेश तिवारी, मुरारी प्रसाद, योगेंद्र साव, नीशुतोष कुमार निशु, मो. आजम, मो. मुख्तार, विजय यादव सहित विभिन्न दलों के राजनीतिक नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement