8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न हो हिंसा मिटे अवसाद, हर्ष नव छाये …

न हो हिंसा मिटे अवसाद, हर्ष नव छाये … प्रतिनिधि , मुंगेर वीपी मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह सृजन पत्रक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने सृजन पत्रक का भी लोकार्पण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि नये साल में हम […]

न हो हिंसा मिटे अवसाद, हर्ष नव छाये … प्रतिनिधि , मुंगेर वीपी मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में कवि सम्मेलन सह सृजन पत्रक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने सृजन पत्रक का भी लोकार्पण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि नये साल में हम विकास में अपनी सहभागिता का संकल्प ले. जिले के उत्थान के लिए कार्य करना ही समाज सेवा है. दिनेश कुमार सिंह, राजेंद्र पटेल, शालिग्राम केशरी ने साहित्यकार वीपी मोदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सांस्कृतिक साहित्यिक के हस्ताक्षर थे. अध्यक्षता करते हुए मधुसूदन आत्मीय ने भारतीय परंपरा को रेखांकित करते हुए कहा कि वे साहित्यकार के साथ ही सजग समाजसेवी थे. दूसरे सत्र में सुबोध छवि के कविता से कवि गोष्ठी का आगाज हुआ. उन्होंने ” कौन कहता है कि आदमी मर रहा है ” कविता सुनाई. शायर तारीक मतीन ने शाम सवेरे मन मंदिर में दीप…सुनाया. डॉ हेमंत ने अपनी कविता वो जो कहते हैं हमसे बदलने का सुनाया तो लोग बाग-बाग कर उठे. मधुसूदन आत्मीय ने अपनी कविता सुनाया न हो हिंसा मिटे अवसाद नव वर्ष छाये. खुशी परवीन ने कहा कि मां तेरे दूध का हम हमसे अदा क्या होगा… पर लोगों ने खूब सराहा. मौके पर पुष्पा कुमारी, शमा परवीन, एहतेशाम आलम, नागेश्वर नागमणी, बमशंकर सिंह, संजय केशरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें