नये साल में डॉक्टर साहब लगायेंगे अंगूठा लगाम : सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को बायोमिट्रिक मशीन से बनानी होगी हाजिरी फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बायोमिट्रिक मशीन प्रतिनिधि, मुंगेरजिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल में बायोमिट्रिक मशीन लगायी गयी है. जिसके माध्यम से ही अब अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को हाजिरी बनाने के लिए मशीन में अंगूठे लगाने होंगे. जिससे काफी हद तक चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लेट से ड्यूटी आने व समय से पहले ही ड्यूटी पोस्ट छोड़ने पर लगाम लगेगा. सदर अस्पताल में चिकित्सकों का लेट लतीफ आने-जाने पर लाख प्रयास के बावजूद लगाम नहीं लगाया जा पा रहा है. जिसे देखते हुए अस्पताल में बायोमिट्रिक मशीन की स्थापना की गयी है. मशीन में सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का फिंगर प्रिंट ले लिया गया है. किंतु तकनीकी कारणों से किसी प्रकार सभी के फिंगर प्रिंट डिलिट हो गये हैं. इसलिए फिर से सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है. कुछ ही दिनों में बायोमिट्रिक तरीके से हाजिरी बनाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. बनाये गये हैं कंट्रोल रूमअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार बताया कि इस मशीन का कंट्रोल रूम उपाधीक्षक कार्यालय में स्थापित किया गया है. जहां मशीन से अटेंडेंस के बाद उसका डाटा स्वत: सुरक्षित हो जायेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मशीन व वायर को अंडर कवर कर दिया गया है. जिससे कोई इसे गलत नियत से क्षति नहीं पहुंचा सकते. कागज पर नहीं चलेगी ड्यूटीपूर्व में कई बार ऐसा भी देखने को मिलता था कि रजिस्टर पर तो चिकित्सक की ड्यूटी अंकित रहती थी. किंतु वे ड्यूटी पोस्ट पर उपस्थित नहीं रहते थे. इतना ही नहीं देर से ड्यूटी पर पहुंचना व समय से पहले ही अस्पताल से चला जाना चिकित्सकों के ड्यूटी का हिस्सा बन चुका था. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बायोमिट्रिक मशीन से उपस्थिति बनाने की प्रक्रिया चालू होने से अस्पताल की व्यवस्था में स्वत: सुधार होगा. इस व्यवस्था को शीघ्र ही चालू किया जाना है.
BREAKING NEWS
नये साल में डॉक्टर साहब लगायेंगे अंगूठा
नये साल में डॉक्टर साहब लगायेंगे अंगूठा लगाम : सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को बायोमिट्रिक मशीन से बनानी होगी हाजिरी फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बायोमिट्रिक मशीन प्रतिनिधि, मुंगेरजिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल में बायोमिट्रिक मशीन लगायी गयी है. जिसके माध्यम से ही अब अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement