अब दवा की समय अवधि समाप्त नहीं होगी, थोड़ा समय बचने पर उक्त दवाओं को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया जायेगा जहां ज्यादा खपत होती है
कसबा: प्रखंड के तारानगर गांव में वेयर हाउस के गोदाम में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) का उदघाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा किया. बताते हैं कि इस ड्रग सेंटर से ग्यारह जिलों में ऑनलाइन दवाई की आपूर्ति की जायेगी. इससे अब दवा की समय अवधि समाप्त नहीं होगी. थोड़े समय बचने पर उक्त दवाओं को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया जायेगा जहां ज्यादा खपत होती है. पूर्णिया के जिला पदाधिकारी ने ड्रग सेंटर गोदाम का फीता काट कर उदघाटन करते हुए कहा कि पटना से मुख्यमंत्री कसबा की जनता को देख रहे हैं तथा जनता वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अपने प्रदेश के मुखिया को देख रही है. वर्तमान में आम गरीब जनता को दवा के अभाव में महंगी दवाइयां बाजार से खरीदनी पड़ती थी किंतु अब ऑनलाइन पर दवाइयों की आपूर्ति होने से मरीजों को दवा की कमी नहीं होगी तथा उन्हें बाजार से दवा खरीदने की नौबत नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि यहां अठारह अठारह हजार फीट के दो गोदामों का निर्माण किया गया है. इस गोदामों में हमेशा दवा उपलब्ध रहेगी. क्षेत्रीय उपनिदेशक पूर्णिया डॉ हुस्न आरा बानो, सदर एसडीओ राजकुमार, सिविल सजर्न डॉ एस एन झा, प्रखंड प्रमुख मो इरफान, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोजाहिर अहसन अल्वी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी भूपेंद्र प्र यादव, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मंडल, डॉ रीमा सरकार, डॉ एम के झा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मुखिया देव नारायण चौरसिया, अजर्न लाल साह, हेमंत कुमार, अनिल कुमार गोस्वामी, मृत्युंजय सिंह, नीरज ठाकुर, सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति केडी शरण, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मो एजाज, मो नईमउद्दीन सहित सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे. वहीं जिला पदाधिकारी ने दवाई से भरा गाड़ी हरी झंडी दिखा कर भागलपुर के लिए रवाना किया.