मुंगेर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में मंगलवार को दबंगों ने एक महिला को डायन बता कर जम कर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं एक ने तो महिला के कनपटी में चाकू ही घोंप दिया. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार हवेली खड़गपुर के फसियाबाद निवासी उमेश बिंद का पुत्र नीतीश कुमार अचानक बीमार हो गया. जिसे परिजनों ने पड़ोस के नंदलाल बिंद की पत्नी घुटरी देवी के पास ले गया तथा उसे ठीक करने की धमकी दी. घुटरी देवी ने इसका विरोध किया तो उमेश बिंद व उनके परिवार वाले उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.
सुबह जैसे ही वह शौच के लिए खेत जा रही थी तभी सरयुग बिंद, पंकज बिंद, राजेश बिंद, सहदेव बिंद, नीतीश बिंद व अमरेंद्र बिंद उन्हें बीच रास्ते में ही रोक कर मारपीट करने लगे.
उन्हीं में से एक ने आंख में चाकू घोंपने की मंशा से वार किया, जो कनपटी में जा लगी. चाकू घोंपते ही सभी फरार हो गये. घायलावस्था में उनके दामाद प्रभु सिंह ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.