नगर निगम के विकास कार्यों से आहत वार्ड पार्षद ने लगायी गुहार प्रतिनिधि : मुंगेर नगर निगम में सब-कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. जिसके कारण वार्ड पार्षद भी नाराज हैं. वार्ड संख्या 13 की पार्षद सुंदरी देवी निगम की प्रशासनिक व्यवस्था से इतनी आहत हुई कि उन्होंने मुख्यमंत्री एवं राज्य के नगर विकास विभाग को पत्र भेज कर विकास कार्य कराने की मांग की है. वार्ड पार्षद सुंदरी देवी ने कहा कि गुलजार पोखर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है जो विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. यहां सड़क, पुलिया, जीपीटी, समरसेबल, एलइडी/सोलर लाइट, विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ है. उसने कहा कि स्व. याहिया मौलवी घर के दोनों ओर नाला का निर्माण एवं पुलिया का निर्माण किया जाना जरूरी है. बुक कार्नर से लेकर याहिया मौलवी घर के सामने मुख्य सड़क तक आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाय. सहवारा इमाम दरगाह पर निकलने वाला चारों गली के सड़क निर्माण के साथ ही नाला का निर्माण होना चाहिए. जबकि सोलर लाइट की भी व्यवस्था की जाय. गुलजार पोखर कहार पट्टी से हीरा लाल घर तक नाला पर स्लेव का निर्माण, मो. पप्पू के घर से केदार रजक के घर तक नाला पर स्लेव दिया जाय. उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य इलाके यानी गांधी चौक से किला के मुख्य द्वार तक इस वार्ड का दायरा है. इसलिए इन योजनाओं की स्वीकृति होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
BREAKING NEWS
नगर निगम के विकास कार्यों से आहत वार्ड पार्षद ने लगायी गुहार
नगर निगम के विकास कार्यों से आहत वार्ड पार्षद ने लगायी गुहार प्रतिनिधि : मुंगेर नगर निगम में सब-कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. जिसके कारण वार्ड पार्षद भी नाराज हैं. वार्ड संख्या 13 की पार्षद सुंदरी देवी निगम की प्रशासनिक व्यवस्था से इतनी आहत हुई कि उन्होंने मुख्यमंत्री एवं राज्य के नगर विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement