8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा माउंट एकेडमी में मना संविधान दिवस

तारापुर : तारापुर के पारामाउंट एकेडमी परिसर में गुरुवार को संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. जिसमें बच्चों को भारतीय संविधान के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी. साथ ही मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह, पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र […]

तारापुर : तारापुर के पारामाउंट एकेडमी परिसर में गुरुवार को संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. जिसमें बच्चों को भारतीय संविधान के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी.

साथ ही मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमी के निदेशक महेश कुमार सिंह, पारामाउंट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, सचिव सुबोध कुमार गुप्ता, प्रबंध निदेशक वेदानंद झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद व सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया.

बच्चों ने भी पुष्प अर्पित कर संविधान में बताये नियमों पर चलने का संकल्प लिया. विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने एक साथ हिंदी एवं अंगरेजी में राष्ट्रीय एकता के लिए जीवन भर काम करने का भी संकल्प लिया.

बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. जिसे देख कर लोग झूम उठे. इधर बच्चों द्वारा मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रशासक उमेश पाठक, प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें