10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवोकेसी बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गयी कुष्ठ की जानकारी

एडवोकेसी बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गयी कुष्ठ की जानकारी फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक करते चिकित्सक प्रतिनिधि, मुंगेरजिला कुष्ठ निवारण कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एडवोकेसी मीटिंग आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ हिमकर ने की. बैठक में लेप्रा सोसाइटी व अन्य […]

एडवोकेसी बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गयी कुष्ठ की जानकारी फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : बैठक करते चिकित्सक प्रतिनिधि, मुंगेरजिला कुष्ठ निवारण कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एडवोकेसी मीटिंग आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ हिमकर ने की. बैठक में लेप्रा सोसाइटी व अन्य एनजीओ के कार्यकर्ताओं को कुष्ठ कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गयी.प्रभारी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को कुष्ठ के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुष्ठ के कई ऐसे मरीज हैं, जो अज्ञानता के कारण अपना इलाज न करा कर अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जाते है. इसके कारण बीमारी बढ़ने के बजाय और भी बढ़ने लगती है, जबकि कुष्ठ रोग के लिए सरकार ने एमडी दवा की नि:शुल्क व्यवस्था कर रखी है. इतना ही नहीं सरकारी स्तर पर रोगियों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे अपने- अपने क्षेत्र में जा कर कुष्ठ रोग के लक्षण व उसके उपचार का प्रचार- प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करे. मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट विरेंद्र कुमार, एनएमए भरत किशोर पोद्दार, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रदीप दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें