10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता दिवस के रूप में मनायी गयी वल्लभ भाई पटेल की जयंती

एकता दिवस के रूप में मनायी गयी वल्लभ भाई पटेल की जयंती फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : शपथ लेते कर्मी प्रभात खबर टोली, मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. विभिन्न संगठनों ने अपने कार्यालय में पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और […]

एकता दिवस के रूप में मनायी गयी वल्लभ भाई पटेल की जयंती फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : शपथ लेते कर्मी प्रभात खबर टोली, मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. विभिन्न संगठनों ने अपने कार्यालय में पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों पर चलने का शपथ लिया. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में साहित्य कला परिषद चंद्रवंशी टोला टेटियाबंबर में शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता डॉ शंभु शरण ने की. जिला समन्वयक नंदिता भट्टाचार्या ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल का जीवन विशाल था. वे तुरंत निर्णय लेते थे. देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने बहुत बड़ा काम किया. तभी आज उन्हें देश में लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है. मौके पर रघुवीर प्रसाद सिंह, निकेत रंजन, मिथिलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. तारापुर अनुमंडल कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाया. मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार, अंचलाधिकारी विद्यानंद राय, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार मंडल मंडल, मनीष कुमार, शशिकांत सिन्हा, अरविंद कुमार, शत्रुधन, रमेश पंडित, सारिका चौधरी, जीवन, अशोक सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय धरहरा में भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव मोरध्वज प्रसाद ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और जीवनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. मौके पर प्रखंड लेखा समन्वयक सतीश कुमार साहु, वरीय प्रेरक विनोद कुमार पासवान, टोला सेवक संजु कुमारी, रूबी कुमारी, शिखा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी. बरियारपुर प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. जिसमें एकता के लिए दौड़ तथा देश की अखंडता बनाये रखने के लिए बच्चों के बीच शपथ दिलाया गया. मौके पर संजीव कुमार, निरंजन कुमार, सच्चिदानंद चौधरी, सुप्रिया, अन्नु, श्वेता एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे. हवेली खड़गपुर में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. एसडीओ ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता बनाये रखने के लिए काम करेंगे. मौके पर डीसीएलआर धनंजय कुमार, शैलेशकुमार, नवीन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इधर प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र कार्यालय में भी वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. अंचलाधिकारी पूर्णेंदु वर्मा, बीइओ कंचनलता, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव मनुजेंद्र कुमार मंटू, टोला सेवक शिव कुमार मंडल ने लौह पुरुष के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें