सतर्कता अभिचेतना सप्ताह पर सेमिनार आयोजित फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , जमालपुररेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के अंतर्गत भंडार विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सेमिनार तथा पावर प्रजेंटेशन का आयोजन हुआ. दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि सतर्कता के जो मापदंड हैं उन्हें जानें तथा अन्य को भी जागरूक करें. रेलवे में ग्रेड ए की नियुक्ति यूपीएससी द्वारा होती है, जबकि ग्रड सी व डी की नियुक्ति आरआरबी एवं आरआरसी द्वारा की जाती है. नियुक्ति में नियोजन इकाइयों की कोई मनमानी नहीं चलती. उन्होंने कहा कि हम सरकारी सेवक हैं. सतर्कता को लेकर हमारी जिम्मेवारी भी बढ़ जाती है. नियमों की जानकारी रखें. सबों के हित में है कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ नियमानुसार काम करें. यही सतर्कता है. निवारक सतर्कता सुशासन का साधन है. उन्होंने कहा कि निविदा से जुड़े कर्मी राशि और विधि सम्मत शक्तियों का उपयोग करें. अपने विभाग में पारदर्शिता और नियम पूर्वक काम करें. संचालन सहायक कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. इससे पहले पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कारखाना कार्मिक अधिकारी द्वारा रेलवे सेवा आचरण संहिता तथा उप मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा अर्पण का पावर प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. मौके पर रेल अधिकारी एके हलदर, तरूण कुमार, पीके हलदर, कवि प्रकाश, सीरील टेटे, एमके वर्मन, विवेक जोशी, निभय सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य कारखाना प्रबंधक ने पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार पाने वालों में क्रेन शॉप के एसएससी नील कंठ साह, बीटीसी के कुमार प्रिंस चौधरी तथा ध्रुव कुमार बख्शी शामिल थे. राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेल कर्मियों ने ली शपथफोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : शपथ लेते रेलकर्मी जमालपुर , रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. इस दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने रेलकर्मियों को देश की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलायी.कारखाना के संयुक्त भवन स्थित पोर्टिको में आयोजित शपथ समारोह में रेलकर्मियों ने शपथ ली कि वे भारत वर्ष की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करेंगे. यह शपथ उन्होंने अपने देश की एकता की भावना से लिया जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. रेलकर्मियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प लिया. मौके पर कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद, आलानाथ हाजरा, अमोल कुमार सिंह, एके हलदर, तरूण कुमार, पीके हलदर, कवि प्रकाश, सीरील टेटे, एमके वर्मन, विवेक जोशी, निभय सिन्हा सहित कल्याण निरीक्षक पीके पाठक, प्रह्लाद राउत राष्ट्रभाषा विभाग के मृत्युंजय कुमार, डा मधुसूदन दत्त मुख्य रूप से उपस्थित थे.—————————–एमपी स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजनफोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : प्रतियोगिता में शामिल बच्चे जमालपुर : रेलवे द्वारा मनाये जा रहे सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के तहत शुक्रवार को पूर्व रेलवे मिक्स्ड प्राइमरी स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक दया शंकर श्रीवास्तव ने किया. जिसका उद्घाटन रेल कारखाना जमालपुर के सहायक कार्मिक अधिकारी निभय कुमार सिंघा ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि सहायक कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार थे. अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.मुख्य अतिथि ने कहा कि प्राइमरी स्कूल में इस तरह के आयोजन से बच्चों के बालमन में ही सतर्कता की भावना बलवती होती है. प्रतियोगिता में बच्चों को चार वर्गों में बांटा गया था. प्रथम स्थान पर शास्त्री हाउस रहा. जिसमें कक्षा पांच की प्रिया कुमारी तथा कक्षा चार का प्रतीक कुमार शामिल था. दूसरे स्थान पर नेहरू हाउस रहा. जिसमें कक्षा पांच की सानिया कुमारी तथा कक्षा दो का अभिनव आनंद शामिल था. इसी प्रकार गांधी हाउस को तीसरा स्थान मिला. जिसमें कक्षा पांच की साक्षी कुमारी एवं कक्षा तीन की कशिश कुमारी थी. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ कुमार को, दूसरा प्रतीक कुमार को तथा तीसरा स्थान चांदनी कुमारी को मिला. इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सौरभ को प्रथम, गौरव को द्वितीय तथा नंदिनी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया. मौके पर विद्यालय निरीक्षक रामानुज सिंह, वी लॉरेंस, अंबिका, केके लाल, शशि भूषण, आशा, जयमाला, रंजना, अनिता एवं वंदना का सक्रिय सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
सतर्कता अभिचेतना सप्ताह पर सेमिनार आयोजित
सतर्कता अभिचेतना सप्ताह पर सेमिनार आयोजित फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , जमालपुररेल इंजन कारखाना में शुक्रवार को सतर्कता अभिचेतना सप्ताह के अंतर्गत भंडार विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सेमिनार तथा पावर प्रजेंटेशन का आयोजन हुआ. दीप जला कर कार्यक्रम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement