मुंगेर: रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली के दौरान बम विस्फोट में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं के घायल होने पर भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
भाजपाइयों ने रैली के दिन गांधी मैदान में लाखों कार्यकर्ताओं को बिहार सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ कर बिहार का अपमान किया है. महा बोधि में हुए सीरियल ब्लास्ट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था और घटना की पुन: पुनरावृत्ति बिहार के सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवालों को जन्म दे रहा है. जिला महामंत्री प्राणरंजन कुमार विश्वास ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. भारतीय जनता पार्टी मुंगेर नगर इकाई के नगर मंत्री निर्भय कुमार बबलू ने भी पटना में हुए बम विस्फोट की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि विरोधियों को यह मालूम हो चुका है कि अब अगली सरकार उसकी नहीं होगी. इसी कारण आनन-फानन में इस तरह के घिनौने घटने को अंजाम दिलवा रहे हैं. भाजपा नगर इकाई के अध्यक्ष मणिशंकर भालू ने सीरियल बम ब्लास्ट की घटना की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. पार्टी व्यावसायिक मंच के नगर अध्यक्ष राकेश नंदन सिंह ने पटना में आयोजित हुंकार रैली में मुंगेर जिले के पहुंचे हुए हजारों महिला पुरुष कार्यकर्ता एवं समर्थकों के प्रति आभार प्रकट किया. इसके लिए जिलाध्यक्ष व्यवसाय मंच के अध्यक्ष मनोहर कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दिवाना, महामंत्री नरेश पोद्दार, मंत्री प्रदुमन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रैली में अपना सराहनीय योगदान दिया. बताया गया कि हुंकार रैली बिहार देश की दिशा तय करेगी. साथ ही रैली के दौरान गांधी मैदान में हुए सीरियल ब्लास्ट के दौरान मृतक के प्रति शोक एवं घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है.