स्वामी सत्यानंद व निरंजनानंद के पुस्तकों की हो रही बिक्री
मुंगेर: विश्व योग सम्मेलन के मौके पर गंगा दर्शन योगाश्रम के समीप स्टॉल लगा कर परम गुरु स्वामी शिवानंद सरस्वती, गुरुदेव स्वामी सत्यानंद सरस्वती एवं स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के विभिन्न पुस्तकों की जमकर बिक्री हो रही है. प्रतिदिन लाखों रुपये की पुस्तकें इस काउंटर से बिक रही है.
गंगा दर्शन योगश्रम के दक्षिणी द्वारा के कुछ दूरी पर योग पब्लिकेशन ट्रस्ट मुंगेर की पुस्तकों की बिक्री के लिए भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. इस पंडाल में न सिर्फ पुस्तकें बल्कि गेरुआ वस्त्रों के विभिन्न भेराइटी की बिक्री हो रही. योग पब्लिकेशन के तहत प्रकाशित स्वामी सत्यानंद व स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के वार्ता व सत्संगों की पुस्तकों की सर्वाधिक बिक्री हो रही है. स्वमी सत्यानंद सरस्वती के रिखिया पीठ संत्संग, भक्ति योग सागर एवं योग प्रदीप की पुस्तकों को जहां श्रद्धालु खरीद रहे हैं वहीं योग व अध्यात्म पर आधारित सूर्य नमस्कार, रोग और योग, सिद्ध प्रार्थना, दुर्गा स्त्रोत माला, सिद्ध स्त्रोत माला, कृष्ण योग पद्धति, अध्यात्म के अध्याय की पुस्तकें पाठक पसंद कर रहे हैं.
विदेशी लोग जहां अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें खरीद रहे, वहीं हिंदी भाषी हिंदी भाषा की पुस्तकों को ले रहे. इस मौके पर स्टॉल में विभिन्न धार्मिक पुस्तकों, पूजन सामग्री की भी बिक्री हो रही है. जहां हर वक्त खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. कई ऐसे स्टॉल भी लगाये गये हैं. जिन पर रूद्राक्ष माला, स्फिटिक व तुलसी का माला लगाया गया है. जहां देश व विदेश से आये श्रद्धालु जमकर खरीदारी कर रहे है.